GST : जीएसटी ने बनाया महा रिकॉर्ड, इससे भरा सरकार का खजाना लबालब

GST :

GST जीएसटी से रिकॉर्ड कलेक्शन भरा सरकार का खजाना 

GST नई दिल्ली । मार्च 2023 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स के रिकॉर्ड कलेक्शन से सरकार का खजाना जमकर भरा है। मार्च के महीने में जीएसटी के कलेक्शन 13 फीसदी बढक़र 1.60 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया। वित्त वर्ष 2022-23 में ये चौथी बार है, जब जीएसटी का ग्रॉस कलेक्शन 1.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। वहीं, जीएसटी लागू होने के बाद से ये दूसरा मौका है, जब कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि मार्च 2023 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,60,122 करोड़ रुपये है।

GST मार्च के ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन में 29,546 करोड़ रुपये का जीएसटी, 37,314 करोड़ रुपये का जीएसटी और 82,907 करोड़ रुपये का जीएसटी शामिल है। साथ ही इसमें गुड्स के इंपोर्ट पर कलेक्ट 42,503 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। सरकार ने एक बयान में कहा कि कुल 10,355 करोड़ रुपये के सेस का कलेक्शन हुआ है। इसमें गुड्स के आयात पर एकत्र किए गए 960 करोड़ रुपये शामिल हैं। मार्च में अब तक का सबसे ज्यादा ढ्ढत्रस्ञ्ज कलेक्शन हुआ है।
मंत्रालय के मुताबिक, मार्च के महीने में फाइल किए गए रिटर्न रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. त्रस्ञ्जक्र-1 में लगभग 93.2 प्रतिशत चालान विवरण और फरवरी के 91.4 प्रतिशत रिटर्न मार्च 2023 तक दाखिल किए गए। वित्त वर्ष 2022-23 में ग्रॉस त्रस्ञ्ज का कुल कलेक्शन 22 प्रतिशत बढक़र 18.10 लाख करोड़ रुपये हो गया। 2022-23 में ग्रॉस राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक रहा है।

GST की शुरुआत से अब तक हुआ कलेक्शन

2017-18 में 7.2 लाख करोड़ रुपये
2018-19 में 11.8 लाख करोड़ रुपये
2019-20 में 12.2 लाख करोड़ रुपये
2020-21 में 11.4 लाख करोड़ रुपये
2021-22 में 14.8 लाख करोड़ रुपये
2022-23 में 18.10 लाख करोड़ रुपये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU