Government schemes शासकीय योजनाओ का हो सही क्रियान्वयन, सरकार की सभी योजनाएं जनहितैषी

Government schemes

Government schemes शासकीय योजनाओ का हो सही क्रियान्वयन

Government schemes गरियाबंद !  जिला पंचायत गरियाबंद के सामान्य सभा की बैठक गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुई lजिला पचायत के सदस्यो ने पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन के पश्चात् जिला पंचायत के सदस्यो की बात को अधिकारियों के द्वारा ध्यान नही दिये जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हूए वनविभाग, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क और अन्य विषयो पर आरोप प्रत्यारोप होते रहेl

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Government schemes इसी बीच जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने राजीव युवा मितान क्लब के गठन को लेकर आपत्ति दर्ज करायी की इसका कांग्रेसीकरण हो रहा इस पर राजिम विधायक अमितेष शुक्ल के प्रतिनिधि नरेन्द्र देवांगन ने आपत्ति दर्ज कराते हुए इस कथन को विरोध कर खंडन किया और कहा कि यह योजना शासकीय है और पंचायते इनकी सूची बना रही और इस योजना का कांग्रेसीकरण करने का आरोप सर्वथा निराधार है l

Government schemes इसी मुददे पर रोहित साहू ओर नरेन्द्र देवांगन के बीच गहमागहमी को देखते हुए अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने हस्तक्षेप कर स्पष्ट किया की ऐसा कहना गलत है और अगर कही आपको ऐसा लगता है तो उसे बतावे इसकी जांच करा दी जावेगीl विधायक प्रतिनिधि नरेन्द्र देवांगन ने इसका घोर विरोध करते हुए बैठक में कांगेस भाजपा की बात करना उचित नही होगा l

Government schemes बैठक के मध्य जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे ने अनेक ग्रामों मे नल जल योजना पर हो रहे कार्य को गुणवत्ताहीन बताते हुए जांच की मांग की लेकिन विभागीय अधिकारियो ने उनकी बाते अनसुनी कर दी तब विधायक प्रतिनिधि नरेन्द्र देवांगन ने इस पर हस्तक्षेप करते हुए जिला पंचायत के सी.ई.ओ एव अध्यक्ष स्मृति ठाकुर को इसकी जांच कराने बाबत् ये बात रखीl साथ ही पी.एच.ई के अधिकारियो को निर्देंषित किया !

शिकायत की जांच करने मे क्या अड़चन है अगर शिकायत सही पायी जाती है और कार्य स्तर हीन होने पर इसके लिए विभागीय अधिकारी भी दोषी पाये जावेंगे क्योकि पीएचई के अधिकारियो के मानिटरिंग मे यह कार्य हो रहा अगर गुणवत्ताहीन कार्य पाये गये तो ठेकेदार के साथ ही विभागीय अधिकारी भी इसके लिए दोषी होगेँ l

सरकार करोड़ो रूपय खर्च कर रही है जिसका सही परिणाम आना जरूरी है ठेकेदारो के कार्य गुणवत्ताहीन न हो और विभाग के द्वारा समय समय पर मॉनिटरिंग होती रहे l

NTPC Korba एनटीपीसी कोरबा में हर्षोल्लास से मनाया गया हिन्दी दिवस, हिन्दी पखवाड़े का हुआ शुभारंभ
देवभोग क्षेत्र के विद्युत लाईन के सबंध मे जिला पचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने इसे गंभीरता पूर्वक ध्यान देकर करने एवं क्षेत्र के अनेक समस्याओ के सबंध मे ध्यानाकर्षण करायाl

सामान्य सभा की इस बैठक मे जिला पंचायत के सी.ई.ओ रोक्तिमा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ,राजिम विधायक अमितेष शुक्ल के प्रतिनिधि के रूप मे अधिवक्ता नरेन्द्र देवांगन सांसद प्रतिनिधि टीकम साहू और सभी विभाग के प्रमुख अधिकारी बैठक मे उपस्थित रहे l वनविभाग की ओर से डी एफ ओ की अनुपस्थिति मे एस.डी.ओ मनोज चंद्राकर बैठक मे उपस्थित हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU