Gothan ध्वस्त है गौठान , क्या भूपेश है अन्जान?

Gothan

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

Gothan ध्वस्त है गौठान , क्या भूपेश है अन्जान?

Gothan बलौदाबाजार ! जिला कसडोल विकासखंड से 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बोरसी है और बोरसी से 2 किलोमीटर की दूरी पर पूर्व दिशा मे ग्राम बकला है !
जैसा कि अभी तक देखा जा रहा है, प्रत्येक गांव में सरकारी रिकार्डो में गायों को रखने की के लिए गौठानों की व्यवस्था की गई है और वहां बकायदा गाय का गोबर भी खरीदा जा रहा है ?

Gothan पर हकीकत कुछ और ही है!

Gothan गायों को रखने के लिए ,गौठान बनाने के लिए सरकार राशि आवंटित करती है प्रत्येक ग्राम पंचायत को !

Gothan जहां गायों को रखने के लिए गांव के खाली जगह पर सरपंच/सचिव द्वारा गौठान का निर्माण कराया जाता है और गायों के लिए चारा व पानी की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी भी इन्हीं पर होती है ? पर सरपंच और सचिवों का कहना है कि इसके लिए एक अलग से समिति होती है जो गायों के लिए चारा व पानी की व्यवस्था करेगी ! इनका अलग से बैंक खाता भी है जिसमें धनराशि आती है !

Gothan गौठानों की देखभाल करने के लिए बनाई गई समिति इसके लिए जिम्मेदार है ???
जिन गौठानों में गायें होती है , वहां ना तो उनके लिए पर्याप्त चारा की व्यवस्था है और ना ही पानी? जिनकी वजह से गायें भूख और प्यास से मर रही है ! इस संबंध में एक समाचार ग्राम पवनी (बिलाईगढ़ ) और सेल का आज की जनधारा में कुछ दिनों पूर्व ही प्रकाशित किया गया था !

Gothan पर यहां तो मामला ही उल्टा है!

Gothan भुवनेश्वर प्रसाद साहू द्वारा कसडोल विकासखंड के ग्राम बकला के गौठान का दौरा किया गया! जहां ना तो गायों का अता पता है और ना ही उनके लिए चारा पानी की सुविधा का !
वन भूमि को जंगली चट्टानों से घेर कर उसे गौठान का रूप दे दिया गया है जो कि जगह-जगह से ध्वस्त है !

भूपेश शासन में बिना किसी पूर्व प्रयोजना के अव्यवस्थित काम दिखाकर कमीशन के लिए शासकीय मदों का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है!


ग्राम बकला के ग्रामीणों ने शासन के जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है कि प्रत्येक गांव के गौठानों का दौरा कर , वास्तविक स्थिति की जानकारी लेकर व्यवस्था में सुधार करें ! अगर गौठान हैं तो गाय भी होनी चाहिए और उनके लिए चारा व पानी की व्यवस्था भी ! नहीं तो गाय गौठानो के नाम पर फर्जी बिल बनाकर राशि आहरण करने पर रोक लगाई जाए !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU