Good governance day : सुशासन दिवस के रूप में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का मनाया जन्मदिन

Good governance day :

Good governance day भारत रत्न अटल जी के जन्मदिन पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

Good governance day :

Good governance day  जगदलपुर !  भारतीय जनता पार्टी स्वच्छता विभाग जिला बस्तर द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में 25 दिसंबर को मनाया गया। जिसके अंतर्गत जगदलपुर के पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड में स्थित बाल उद्यान में सुबह स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को याद किया गया।

https://jandhara24.com/news/125586/another-naxalite-conspiracy-foiled-breaking-15-kg-ied-destroyed/

Good governance day  जिला संयोजक राजा यादव के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया एवं अटल जी को श्रद्धांजलि भी दी गई।

इस अवसर पर जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डाला।  वाजपेई जी ने भारतीय राजनीति को दिशा देने का काम किया उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल में देश में सड़कों का निर्माण, परमाणु परीक्षण अनेक कार्य हुए।

Good governance day  जिला संयोजक राजा यादव ने कहा स्वच्छता अभियान चलाकर हमने अटल जी का जन्मदिन मनाया है। देश के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेई जी के पद चिन्हों पर चलकर हमें आगे बढ़ना है। देश को स्वच्छ रखना है।

Good governance day  प्रदेश सदस्य स्वच्छता विभाग संग्राम सिंह राणा ने कहा स्वच्छता के संदेश को घर घर पहुंचाने का हम सब को संकल्प लेना चाहिए। अटल जी के जन्मदिन के अवसर पर हम उन्हें याद करते हैं। उनकी कविताओं मे देश की उन्नति का संदेश रहता था।

Dantewada News Update : अगर स्थाई नौकरी नही तो स्लरी पाइप लाइन भी पूर्ण नही होने देंगे

Good governance day  इस अभियान में मुख्य रूप से राजाराम तोडेम, ममता पोटाई, राम नरेश पांडे, के.के द्विवेदी, रोशन झा, राम कुमार मंडावी, रवि यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU