Gold market- सोना पहली बार 91 हजार के पार

91 दिनों में ₹14,953 महंगा

महंगाई और मार्केट उतार-चढ़ाव का असर

नई दिल्ली 

सोना ने आज यानी 1 अप्रैल को ऑल टाइम हाई बनाया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 1,951 रुपए बढ़कर 91,115 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इससे पहले सोना 89,164 रुपए पर था। हालांकि चांदी के दाम में आज गिरावट है। एक किलो चांदी की कीमत 1,251 रुपए गिरकर 99,641 रुपए प्रति पर आ गई है। इससे पहले चांदी का भाव 1,00,892 रुपए प्रति किलो पर था।

Related News