:विनोद कुशवाहा:
जांजगीर-चांपा: जिले के पामगढ़ विकासखंड के डोंगाकोहरौद के
आत्मानंद स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर
तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्राओं से स्कूल की दीवारों की पोताई कराई जा रही है।
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि शिक्षक स्वयं छात्राओं को निर्देश दे रहे हैं और वे रंग-रोगन का काम कर रही हैं। “शिक्षा के मंदिर” कहे जाने वाले स्कूल में इस तरह की घटना सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है।मामले के वायरल होते ही जांजगीर-चांपा कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं।
DEO ने वीडियो की सत्यता की जांच के लिए एक टीम गठित की है, जो मौके पर जाकर पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार करेगी। प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह कोई पहला मामला नहीं है जब विद्यालय परिसर में छात्राओं से श्रम करवाने का मामला सामने आया हो। कुछ समय पहले ही छात्रों से गिट्टी-मसाला बनवाने का वीडियो भी वायरल हुआ था। शिक्षा विभाग अब इस घटना को गंभीरता से लेकर शिक्षण संस्थानों में अनुशासन और जिम्मेदारी तय करने पर विचार कर रहा है।