सरायपाली :- सरायपाली स्थित मोहसिन ए आजम मिशन के दूसरे स्थापना दिवस के अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा पतेरापाली प्राइमरी स्कूल के बच्चो एवं स्टॉफ को कॉपी व पेन उपहार स्वरूप प्रदान दिया गया साथ ही शाम को मस्जिद के सामने स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी । समिति ने बताया कि यह एक सामाजिक संस्था है देश के साथ ही विदेशों में भी इनकी शाखाएं कार्यरत है ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने मुस्लिम जमात व मिशन के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मोहसिन ए आजम मिशन के दूसरे स्थापना दिवस पर बच्चो को भेंट किया गया उपहार
24
Nov