Gidam Police गीदम पुलिस ने सुलझाया तीन वर्ष पुराने अनसुलझे हत्या की गुत्थी

Gidam Police

Gidam Police पिता ही निकला अपनी बच्ची का कातिल

Gidam Police दन्तेवाड़ा ! थाना गीदम में दर्ज तीन वर्ष पुराने अनसुलझे हत्या की गुत्थी को गीदम पुलिस ने सुलझाया। 3 वर्ष पूर्व थाना गीदम के अपराध क्र0 93/2019 धारा 302 भादवि0 के मामले की पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा बारीकी से अध्ययन कर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम गठित की गई जिसमें रामकुमार वर्मन अतिरिक्त पुलिस सुश्री आशा रानी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के पर्यवेक्षण में मामले की पुनः बरीकी से विवेचना की गयी।

Gidam Police घटना के संबंध में दिनाक 21.08.2019 को प्रार्थी सोनधर नाग पिता मंानसू नाग उम्र 50 वर्ष ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी लड़की अंजू नाग पिता सोनधर नाग उम्र 19 वर्ष जाति तेलगा साकिन गुमड़ा ठोठापारा द्वारा गले में फंदा डालकर फांसी लगा ली है रिपोर्ट पर थाना गीदम में मर्ग क्रमांक 42/2019 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच में लिया गया जांच के दौरान मृतिका कुमारी अंजू नाग का गला दबाकर हत्या करना एवं फांसी टांगना पाये जाने से दिनांक 15.10.2019 को थाना गीदम में अपराध क्रमांक 93/2019 धारा 302 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया।

Gidam Police पुलिस विवेचना के दरम्यान प्रार्थी एवं अन्य संदेहियों से लगातार पूछताछ किया गया जिस पर आरोपी का पता नहीं चल पा रहा था चूकिं घटना के पहले एवं बाद में मृतिका अंजू नाग पिता सोनधर नाग और मृतिका ही घर में उपस्थित थे ,इसलिए प्रार्थी के उपर ही शंका हो रहा था लेकिन आरोपी द्वारा प्रारम्भ से ही पुलिस को गुमराह किया जाता रहा और हत्या को आत्महत्या बताता रहा।

Gidam Police इसी दौरान सूचना मिली कि मृतिका के पिता सोनधर नाग द्वारा शराब के नशे में मदहोश होकर कुछ लोगों के सामने अपनी लड़की मृतिका अंजू को मारकर फांसी मेें टांगना व मृत्यु होने पर उतारकर जमीन में रखना बोल रहा था सूचना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल ही पुलिस द्वारा मृतिका के पिता सोनधर नाग को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो शुरू में घटना करने से इनकार कर रहा था पुलिस द्वारा थोड़ी सख्ती बरती गई तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए पुलिस को घटनाक्रम विस्तार से बताया जो काफी आश्चर्य चकित था

आरोपी सोनधर ने अपनी लड़की अंजू नाग जो मोबाईल फोन में लगातार बात करते रहती थी मना करने पर नहीं मानती थी जिससे बाप बेटी में हमेशा वादविवाद होता था।
घटना दिनांक 20.08.2019 को आरोपी द्वारा लड़की को मोबाईल में बात करने से मना करने पर झगड़ा करने लगी जिससे आरोपी आवेश में आकर मारपीट कर कमरे में बंद कर ताला लगाकर उसकी सायकल को लेकर ग्राम बालपेट चला गया एक-डेढ़ घन्टे पश्चात वापस घर आया तो मृतिका अंजू द्वारा क्यों ताला बंद करके गये थे कहने पर आरोपी सोनधर नाग द्वारा मारपीट कर गला दबा दिया जिससे वह बेहोश हो गई जिससे फांसी का रूप देने के लिये पानी का स्टील का ड्रम के सहारे चढ़कर घर के मेयार में फांसी पर लटका दिया

जिससे उसकी मौत हो गई तथा मृतिका को फांसी से उतारकर लोगों को गुमराह करने के लिये फांसी लगाई है कहकर बताया तथा थाना में आत्म हत्या का रिपोर्ट करवा दिया था।

Gidam Police आरोपी सोनधर द्वारा घटना कारित करने में प्रयुक्त स्टील ड्रम को आरोपी के मेमोरेण्डम कथन अनुसार जप्त किया गया है। आरोपी सोनधर नाग पिता मानसू नाग उम्र 50 वर्ष निवासी ठोठापारा गुमड़ा के खिलाफ हत्या का अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया . जहां से उसे जेल भेजा गया।

Gidam Police आरोपी सोनधर नाग द्वारा स्वयं हत्या कर आत्म हत्या का रूप दिया गया था जिसे पुलिस द्वारा बारीकी से जांच किया गया जिसमें आरोपी पुलिस को गुमराह नहीं कर पाया और पुलिस द्वारा आरोपी को दिनांक 31/12/22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU