Yadav society कृष्ण भक्ति और गौमाता की सेवा के सच्चे सपूत है यादव समाज – डीपेंद्र साहू

Yadav society

Yadav society कोसरिया यादव समाज अमेठी के चौदह पाली के वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

Yadav society धमतरी। वर्ष के अंतिम दिवस अर्थात वर्षभर के कार्यमंथन और आगामी वर्ष के योजना की परिक्षेत्रीय यादव समाज चिंतन बैठक में संरक्षक ने समाज के वर्षांत कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए आगामी वर्ष मे समाज की कार्ययोजना सहित सामाजिक सुदृढ़ता पर, सामाजिक सदस्यों की सहभागिता पर जोर देने का आव्हान किया।

Yadav society वही मुख्य आतिथ्य की गरिमा में विधायक प्रतिनिधी डीपेंद्र साहू ने सनातन धर्म को सुदृढमार्ग प्रशस्त्र करने वाले कृष्ण जी को नमन करते कृष्ण गौरवी यादव समाज को भक्ति, कर्म और सेवा में तत्पर समाज बताते हुये उनके युगों से चली आ रही गौ सेवा परंपरा का बखान करते हुए श्रीकृष्ण जी के दंतकथाएं को रखा !

Yadav society
Yadav society कृष्ण भक्ति और गौमाता की सेवा के सच्चे सपूत है यादव समाज – डीपेंद्र साहू

Yadav society जिसमे श्रीकृष्ण जी अपने समय के सद्पयोग और अपने लक्ष्य को साधने मथुरा वृंदावन छोड़ रणछोर बनना पसंद किए, परिणाम में द्वारिकाधीश बने, ऐसे ही विकाशशील समाज की ओर कदम बढ़ाते हुए पौराणिक सेवा कार्य के साथ वर्तमान की आवश्यकताओं में सामाजिक सेवा क्षेत्र व बच्चों में शिक्षा, युवा भाइयों को रोजगार व्यापार में अपनी अधिक सहभागिता देते हुए अपने कदम बढ़ाने की जरूरत बताया।

इसी कड़ी में शिवदत्त उपाध्याय ने यादव समाज की सामाजिक, धार्मिक सहभागिता के साथ साथ यादव समाज के गौरव गाथा से सिख लेने की आवश्यकता की बात कही।

इस सामाजिक कार्यक्रम में जनपद सदस्य गोपाल साहू, महात्मा गांधी वार्ड के पार्षद ईश्वर सोनकर, छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज अमेठी के अध्यक्ष आसाराम यादव , कोषाध्यक्ष नोहर यादव, संरक्षक शिव प्रसाद यादव, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष माखन यादव,

बसंती यादव महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, प्रभु लाल यादव सचिव, ओम यादव सभापति, सोहन यादव राज समाज के कोषाध्यक्ष, गोकर्ण यादव राज समाज सचिव, संचालन पूर्व सोसायटी अध्यक्ष रामकुमार यादव सारंगपुरी के द्वारा किया गया, एवं तेंदुकोना से सोहन यादव द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU