Gharghoda corruption जिम्मेदार अधिकारी की सरपरस्ती पर पंचायतों में किया जा रहा मूलभूत राशि का बंदरबांट

Gharghoda corruption

अनिता गर्ग

Gharghoda corruption जिम्मेदार अधिकारी की सरपरस्ती पर पंचायतों में किया जा रहा मूलभूत राशि का बंदरबांट

Gharghoda corruption घरघोड़ा / जिला का सबसे छोटा जनपद पंचायत घरघोडा भ्रष्टाचार और विवादों के मामले में किसी परिचय का मोहताज नही है वर्तमान जनपद अधिकारी को जिला पंचायत का आर्शीवाद प्राप्त होने की बात जन चर्चा का विषय बना हुआ है जिसके कारण जनपद में व्याप्त भ्रष्टाचार अपने चरम पर है । जनपद पंचायतो में भ्रष्टाचार में संलिप्त कुछ चुनिंदा सचिवों को खुली छूट दे दी गई है।

Gharghoda corruption विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पंचायत द्वारा घरघोडा जनपद पंचायत में ग्राम पंचायतो को 7 सितंबर 2022 को मूलभूत मद में 87 हजार 5 सौ रुपया आवंटन किया गया।

Gharghoda corruption उक्त मद की राशि से जनपद के अधिकांश पंचायतो द्वारा भ्रष्टाचार करने के लिए कमीशन के रूप में जनपद अधिकारी को 10 हजार रुपये देने के बाद पंचायतों को बाकी पैसों का बंदरबांट करने के लिए फ्री हैंड करने की बात कार्यालय से लेकर बाजार में आम चर्चा का विषय हुआ है ।

वहीं बताया जा रहा है बताया जा रहा है कुछ दिनों पूर्व घरघोडा जनपद के 14 पंचायत की जिला पंचायत में जाँच के नाम पर मोटी रकम की वसूल करने की बात सामने आई है। इस तरह अनेक हथकंडा से शासकीय राशियों का बंदरबांट कर अधिकारी कर्मचारी अपनी तिजोरिया भरने में लगे हैं!

Gharghoda corruption बहरहाल देखना होगा । कही न कही अखबारों की सुर्खियों में रहने वाले सीईओ उपाध्याय का पुसौर के साथ घरघोड़ का कार्यकाल सवालों के कटघरे में है। एक तरफ शासन के आदेश से आये सीईओ शिव कुमार टंडन को जिला के मौखिक आदेश से हटा दिया गया है टंडन के कुर्सी छोड़ते ही भ्रस्टाचार के स्तर को बढ़ने की बात कार्यलय में कही जा रही है ।

Gharghoda corruption सीईओ उपाध्याय के कार्यप्रणाली से सरपंच सचिव कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। जिसके कारण जनविकास के काम अवरुद्ध हो गया है। परंतु जिला प्रशासन का घरघोडा जैसे छोटे जनपद को विवादों की स्थिति में छोड़ देने से क्षेत्रवासियो में असंतोष विस्फोटक होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता हैं!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU