Corruption ग्राम पंचायत बसंतपुर के सरपंच – सचिव ने किया लाखों रूपये का गोलमाल

Corruption

अनिता गर्ग

Corruption पंचायत की शासकीय राशि में व्यापक मात्रा भ्रष्टाचार

Corruption लैलूंगा / रायगढ़ जिले के सुदूर आदिवासी अंचल लैलूंगा के ग्राम पंचायत बसंतपुर के सरपंच  शिवती पैंकरा व सचिव निलाम्बर चौहान पंचायत की शासकीय राशि की भारी व्यापक मात्रा में भ्रष्टाचार करने का मामला प्रकाश में आई है जिसे देख कर किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक जायेगी ।

Corruption दरअसल मामला इस प्रकार है कि ग्राम पंचायत बसंतपुर के आश्रित ग्राम जमुना में जगदीश घर से मनोज घर तक नाली निर्माण के नाम पर कुल 2, 09, 320/- शब्दों ( दो लाख नौ हजार तीन सौ बीस रूपये ) की राशि आहरण कर गबन कर लिया गया है ।

Corruption नाली मरम्मत के नाम पर 37, 105 /- शब्दों ( सैंतिस हजार एक सौ पाँच रूपये ) तथा स्ट्रीट लाईट लगाने के नाम पर कुल 2, 28, 400/- शब्दों में ( दो लाख अट्ठाईस हजार चार सौ रूपये ) का आहरण कर गबन किया गया है । वहीं ग्राम बसंतपुर बस्ती में लगातार कागजों में दो बार नहानी घर निर्माण के नाम पर कुल 1, 08, 420/- शब्दों में ( एक लाख आठ हजार चार सौ बीस रूपये ) की राशि आहरण कर गबन किया गया है ।

इतना ही नहीं ग्राम पंचायत बसंतपुर में पंचायत भवन की रंगाई पोताई के नाम पर 1, 44, 545/- शब्दों में ( एक लाख चौवालिस हजार पाँच सौ पैंतालिस रूपये ) आहरण कर गबन कर लिया गया है । इतने मे भी सरपंच – सचिव का मन नहीं भरा तो हैण्ड पम्प मरम्मत के नाम पर कुल 4, 09, 300/- शब्दों में ( चार लाख नौ हजार तीन सौ रूपये ) आहरण कर गबन करने का मामला उजागर हुआ है ।

 वहीं आपको यह भी बताते चलें की हद तो तब हो गई जब ग्राम पंचायत बसंतपुर के सरपंच – सचिव का इतने अधिक मात्रा में भ्रष्ट्राचार करने के बाद भी पेट नहीं भरा तो क्रांक्रिटिंग सी. सी. रोड़ निर्माण कार्य के नाम पर 1, 90, 238/- शब्दों में ( एक लाख नब्बे हजार दो सौ अड़तिस रूपये ) रूपये को आहरण कर खा गये और डाकार तक नहीं लिये ।

सभी कार्यों को कागजों में ही निर्माण करा कर शासन – प्रशासन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नाम पर दी गई कई – कई लाख रूपये की राशियों को गोलमाल किया गया है । अब यह देखना होगा कि लाखों रूपये के गड़बड़ी करने वाले सरपंच – सचिव पर कब और क्या कार्यवाही की जायेगी । इसे तो आने वाला वक्त ही बतायेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU