चारामा। सेवा परमो धर्म की भाव से चेट्रीचंड्र एवं हिन्दु नववर्ष के अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत सिंधु युवा संगठन चारामा एवं युवा शक्ति समाज सेवी संस्था चारामा के संयुक्त तत्वाधान में 28 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम 5बजे तक झुलेलाल मंदिर चारामा में किया गया। जिसमें विभिन्न रक्त ग्रुप से कुल 63 यूनिट दान किया गया। यह रक्त जरूरतमंद परिवार को समय पर प्रदान किया जाएगा।इच्छुक रक्तदाता वरिष्ठ,युवा ,महिला वर्ग शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुरुआत झूलेलाल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर जयकारे के साथ किया गया। रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को समाज की ओर से प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस रक्तदान महादान में सिंधी समाज, सर्व समाज,शासकीय अस्पताल के कर्मचारीगण, पूज्य सिंधी पंचायत सिंधु युवा संगठन सदस्य, युवाशक्ति समाज सेवी संस्था एवं इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के सदस्यो का विशेष सहयोग रहा। जिसमें मुख्य रूप से सिंधी समाज के सन्नी वाधवानी, राजकुमार गिदवानी , जितेंद्र जोतवानी, देवेन्द्र वाधवानी, अजय पंजवानी, राहुल कोटवानी, रवि वाधवानी,युवाशक्ति समाज सेवी संस्था से उत्तम साहू, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी से धर्मेन्द्र कुमार साहू, बोधन साहू, अमित सक्सेना, लोचन यादव , कमलेश सेन, सुभाष सोनकर, ओमप्रकाश साहू, तरुण देवदास , हुमन खत्री उपस्थित रहे।
Charama: चेट्रीचंड पर्व पर रक्तदान शिविर में रक्तदान महादान का संदेश दिया

28
Mar