Gariaband Fake doctor : झोला छाप डॉक्टरों के क्लिनिक एवं पैथालॉजी लैब पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

Gariaband Fake doctor :

Gariaband Fake doctor : स्वास्थ्य विभाग को धोखा देने लेडीज टेलर्स की दुकान की आड़ में पैथलॉजी का संचालन स्वास्थ्य विभाग ने किया सील ।

Gariaband Fake doctor : गरियाबंद !  अवैध रूप से संचालित हो रहे झोला छाप डॉक्टरों के क्लिनिक एवं पैथालॉजी लैब पर गरियाबंद स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है । नर्सिंग होम एक्ट के नियम कानून को दरकिनार कर मुख्यालय में ही कई जगहों पर झोला छाप डाक्टरों द्वारा क्लीनिक एवं लैब संचालकों द्वारा लैब का संचालन किया जा रहा है । कचहरी रोड स्थित माइक्रो पैथलॉजी लैब को 5 माह पूर्व शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने सील किया था ।

Gariaband Fake doctor : जो वर्तमान में भी बंद ही है । लैब संचालक द्वारा लैब नही खुलते देख स्वास्थ्य विभाग को ठेंगा दिखाते हुए अपने बंद लैब के सामने ही एक अन्य दुकान को किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर किराए में लेकर उसमें अवैध रूप से लैब का संचालन कर रहा था जिसकी मंगलवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली जिसके जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वंय अपनी टीम के साथ पूछताछ ओर जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि माइक्रो पैथोलॉजी लैब वाले ने एक अन्य व्यक्ति के नाम पर दुकान को रेंट पर लेकर वहां से पैथोलॉजी लैब का कार्य पुनः किया गया जा रग था !

5 माह पूर्व सील की गई पैथालॉजी लैब के संचालक ने स्वास्थ्य विभाग के नियम कानून को ठेंगा दिखा फिर शुरू की लैब ।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Gariaband Fake doctor : जिसके बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी एन. आर. नवरत्ने ,डॉ हरीश चौहान ,डॉ ध्रुव एवं खाद्य अधिकारी तरुण बिरला की संयुक्त टीम ने मिलकर लक्ष्मी ट्रेलर्स की दुकान में दबिश दी जहां पर प्रचुर मात्रा में लैब से जुड़े समान सहित ब्लड सेंपल के लिए अत्यंत जरूरी माइक्रोस्कोप जैसे उपकरण मिले। जिसकी पंचनामा कार्यवाही कर दुकान को सील की गई ।

Gariaband Fake doctor : जांच के दौरान लैब संचालक उपस्थित नही था उनके स्टॉफ और भाई की मौजूदगी में विभाग ने कार्यवाही पूर्ण की । इस कार्यवाही के बाद झोला छाप डॉक्टर द्वारा संचालित संजीवनी क्लिनिक में एथेंटिक डिग्री एवं जरूरी कागजात नही होने के चलते उसे भी सील कर दिया गया ।

listen raipur “सुनो रायपुर” अभियान के तहत सैकड़ों लोगों को किया गया जागरूक, एक्सपर्ट ने दिए साइबर सिक्योरिटी के टिप्स
Gariaband Fake doctor : इसके अलावा कचहरी रोड में स्थित साई क्लिनिक के संचालक की डॉ सोनल लंबे को स्वास्थ्य अधिकारी एनआर नवरत्ने द्वारा तत्काल क्लिनिक बंद करवाते हुए नर्सिंग होम एक्ट के तहत ही क्लीनिक का संचालन करने की हिदायत दी गई । ऐसा नही करने पर क्लिनिक सील करने की चेतवानी दी गई है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU