Bhilai Latest News : नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव की बड़ी मुहिम, जानिए!

Bhilai Latest News :

रमेश गुप्ता

Bhilai Latest News : नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव की बड़ी मुहिम, जानिए!

Bhilai Latest News :
Bhilai Latest News : नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव की बड़ी मुहिम, जानिए!

Bhilai Latest News : भिलाई.. नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने एवं कारोबारियों व संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। सरहदी जिलों के थानों एवं सिविल टीम से भी लगातार समन्वय स्थापित कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Bhilai Latest News : एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि इसी दौरान रायपुर पुलिस से सूचना मिली कि रायपुर से दुर्ग की ओर एक सफेद रंग की स्कोडा कार क्रमांक एम.एच.46 पी 6040 में गांजा भरकर दो व्यक्ति जा रहे है जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया किन्तु तेज गति से गाड़ी चलाते हुए निकल गये कि सूचना पर दुर्ग में ए.सी.सी.यू एवं थाना की संयुक्त टीम के द्वारा रायपुर की ओर से आने वाले सभी मार्गो पर नाकाबंदी पांईट लगाये गये।

Bhilai Latest News : बाफना टोल प्लॉजा के पास उक्त कार तेज गति से आते हुए दिखायी दी जिसे टीम द्वारा सशक्त घेराबंदी कर पकड़ा गया। कार में दो व्यक्ति सवार थे जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम सूरज मारोतराव निवासी नागपुर एवं विनोद डोंगरें निवासी कोगेंवानी बालाघाट का होना बताये। मौके पर टीम द्वारा विधिवत् वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 42 पैकेट में गांजा भरा होना पाया गया।

Bhilai Latest News : जिसके संबंध में उक्त आरोपियों से पूछताछ करने पर उड़िसा से गांजा बिक्री करने हेतु नागपुर लेकर जाना बताये। जिससे मौके पर ही आरोपियों के कब्जे से पृथक पृथक कुल 38 किलोग्राम गांजा कीमती तकरीबन 2.50 लाख रूपये, 01 नग मोबाईल फोन कीमती तकरीबन 10 हजार रूपये एवं स्कोडा कार क्रमांक एम.एच.46 पी 6040 कीमती तकरीबन 08 लाख रूपये जुमला कीमती 10.60 लाख रूपये का जप्त किया !

जाकर मौके पर ही 0/2022 धारा 20 (ख) नाकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर से की जा रही है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) अभिषेक झा (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्विकी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थानें की संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

Gariaband Fake doctor : झोला छाप डॉक्टरों के क्लिनिक एवं पैथालॉजी लैब पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू रायपुर से निरीक्षक गौरव तिवारी, प्र.आर.राधाकांत पाण्डेय एवं टीम, थाना मोहन नगर से सउनि किरेन्द्र सिंह, आर.ओम प्रकाश देशमुख, क्रांती शर्मा, एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि पूर्ण बहादुर, आरक्षक जावेद खान, खुर्रम बक्स, धीरेन्द्र यादव, सनत भारती, अनुप शर्मा, संतोष गुप्ता, शहबाज खान, जुगनू सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU