Ganesh Chaturthi Special Story गणेश चतुर्थी स्पेशल स्टोरी : किवदंतियों कहानी के अनुसार यह देवलोक है,  छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के बड़े डोंगर में विराजमान है गणेश जी कई प्राचीन मूर्तियां……..आइये देखे VIDEO  

Ganesh Chaturthi Special Story

धनेन्द्र निषाद

Ganesh Chaturthi Special Story कोण्डागांव जिले के ब्लॉक मुख्यालय फरसगांव से 18 किमी दूर स्थित है बड़े डोंगर रियासत कालीन में बस्तर की राजधानी हुआ करता था क्षेत्रवासियों के मान्यताओं और किवदंतियों कहानी के अनुसार यह देवलोक है।

 

 

Ganesh Chaturthi Special Story कोंडागांव !  चारों ओर पहाड़ियों व सुरम्य जंगलों के बीच स्थित बड़ेडोंगर के हर पहाड़ पर देवी-देवताओं का वास है। मान्यता है कि हिन्दू मान्यता अनुसार यहां 33 कोटि देवी-देवता निवास करते हैं। भगवान गणेश की प्रतिमा सभी दिशा मे प्राचीन मूर्ति विराजमान है !

Related News

 

जिले के ग्रामीण अंचल क्षेत्र ग्राम पंचायत बड़ेडोंगर जो देव नगरी के नाम से भी प्रसिद्ध है विरासत काल में बड़ेडोंगर बस्तर की राजधानी हुआ करता था, इस छोटे गांव के पहाड़ो में मां दंतेश्वरी विराजमान है और उनकी रक्षा करने के लिए सीढ़ियों में स्वयं गणेश विराजमान है वही हवन स्थल और मंदिर परिसर पर भी वर्षो पुरानी आदिअनादि काल से गणेश की प्रतिमा विराजित है मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना के साथ साथ समस्त देवी देवताओं और गणेश जी की भी पूजा अर्चना प्रति दिन की जाती है बड़ेडोंगर गांव के चारो दिशाओं में अलग अलग नाम से गणेश भगवान की मूर्तियां विराजित है और सभी मूर्तियों में भिन्नताएं है !

 

आइये सर्व प्रथम हम आपको लेकर चलते है

 

बड़ेडोंगर के उत्तर दिशा की ओर इस स्थान पर प्राकृतिक एक कुंड था और उसी के समीप उपजन गणेश विरजमान है जो एक पत्थर पर गणेश की उभरी हुई अदभुद मूर्ति दिखाई देती है जिसे सभी भक्त उपजन गणेश के रूप में गणेश चतुर्थी के अवसर पर उपवास रहने वाले भक्त पूजा अर्चना करने पहुंचते है !

 

बड़ेडोंगर के दक्षिण दिशा में

 

 

गौरीबेड़ा के जंगलों में गणेश जी की मूर्ती है इस स्थल पर 2001 से पुजारी रूपसिंग कुदराम के द्वारा प्रतिदिन निःस्वार्थ भाव से पुजा अर्चना की जाती है पुजारी ने बताया की गौरीबेड़ा के वर्षो पहले जंगलो की कटाई के दौरान गणेश की मूर्ती स्थापित है उसी स्थान पर पत्थर में दिमक चढ़ा हुआ और वन विभाग की पेड़ कटाई के दौरान उस दीमक के ऊपर पेड़ गिरा और वहा से खून जैसा निकलने लगा वन विभाग के कर्मचारी द्वारा उस स्थल को साफ किया गया तो वहा गणेश जी की प्रतिमा दिखाई दी उसी दिन से वह प्रति सोमवार को पूजा अर्चना शुरु की और आने जाने के लिए पगडंडी रास्ता से यहां पर पहुंचा जा सकता है और आज भी प्रति दिन पुजारी द्वारा पूजा की जाती है उसी स्थल से कुछ दूरी पर गणेश तालाब है उक्त स्थान पर गणेश तालाब में स्थित शिव पार्वती और गणेश की मूर्ति खुले में स्थापित है, गणेश तालाब में स्नान करता है वह वहां पूजा अर्चना करता है और गणेश चतुर्थी के अवसर पर के साथ साथ सोमवार मंगलवार और शनिवार को भक्त पूजा अर्चना करते है !

बड़ेडोंगर के पूर्व दिशा में स्थित ताल गुड़रा पहाड़ में विशालकाय गणेश की मूर्ति स्थापित है जिसे भक्त गणेशा जी के नाम से पूजा अर्चना की जाती है यहाँ गणेश चतुर्थी और नवरात्रि के साथ साथ हिन्दू पर्व पर पूजा अर्चना की जाती है !

बडेडोंगर पश्चिम दिशा में

बडेडोंगर पश्चिम दिशा में फूल तालाब के किनारे गणेश जी की प्रतिमा विराजमान है इस स्थान पर गणेश चतुर्थी को विशेष पूजा की जाती है पर मोहल्ले वासी यहां समय समय पर पूजा अर्चना करते रहते हैं !

 

Chhattisgarh Pradesh Congress President : ‘मोदी की गारंटी’ और साय की सुशासन सिर्फ इश्तिहारों में,  धरातल में नजर आ रही है बेबसी और लाचारी 

 

Ganesh Chaturthi Special Story माँ दंतेश्वरी मंदिर के नीचे बालाजी मदिर परिसर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित है प्रति दिन पुजा अर्चना की जाती है वही कुछ ही दुरी पर माई भंगाराम दरबार के समीप गणेश जी की मूर्ति स्थापित है इस स्थान पर भक्तो के द्वारा प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाती है!

 

आपको बता दे की बड़ेडोंगर क्षेत्र देवी देवताओं का स्थल है यहाँ गणेश जी की मुर्तिया खुले में रखी हुई है साथ साथ क्षेत्र में असंख्य देव स्थल है जिसके विषय में स्थानीय जन को छोड़कर बाकी जनता आज भी देव स्थलीयों से अनभिज्ञ है । जब भी बड़ेडोंगर माई दंतेश्वरी का दर्शन करने आते हैं यहां गणेश मूर्तियों के भी दर्शन लाभ ले सकते हैं !

Related News