रायपुर। राजधानी रायपुर के महोबा बाजार स्थित होटल पिकाडिली में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट ने 29 अगस्त को रात्रि में होटल के कमरा नंबर 311 में दबिश देकर जुआ खेलते 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों से 4,07,000 रुपए कैश बरामद हुआ है। बता दें कि पुलिस को राजधानी के बड़े होटलों में जुआ दिखाए जाने की खबर लगातार मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने पिकाडिली में छापेमारी की।होटल पिकाडिली में पकड़े गए आरोपियों में होटल मालिक समेत, मनोहर मंधानी, राकेश इडवानी, संजय तखतानी, राजेश मनधानी, अमित जैन, प्रभात मलंग, तरुण, दिनेश मोटवानी और सुनील पंजवानी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4,07,000 रुपए कैश और ताश की पत्तियां बरामद की है। आरोपियों पर सरस्वती नगर थाना में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, होटल मालिक पर भी कार्रवाई की जा रही है।Raipur City Crime : इससे पहले तेलीबांधा थाना क्षेत्र के होटल बेबीलोन कैपिटल में पुलिस ने सोमवार की देर रात 10 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक लाख 98 हजार रुपए जब्त किए हैं। आरोपितों में कई रसूखदार लोग और कारोबारी शामिल थे। वहीं पुलिस ने बेबीलोन कैपिटल के मालिक पर भी अपराध दर्ज किया है।
पिकाडिली होटल के कमरा नंबर 311 में चल रहा था जुआ, पुलिस रेड में होटल मालिक समेत 9 आरोपी गिरफ्तार
30
Aug