Gadbo Nava Chhattisgarh गड़बो नवा छत्तीसगढ़, भूपेश सरकार पर छत्तीसगढ़ीयो को नाज : विधायक लालजीत सिंह राठिया

Gadbo Nava Chhattisgarh

अनिता गर्ग

Gadbo Nava Chhattisgarh : गड़बो नवा छत्तीसगढ़, भूपेश सरकार पर छत्तीसगढ़ीयो को नाज

Gadbo Nava Chhattisgarh ढोरम/जिला रायगढ़ विकासखंड धरम जयगढ़ घरघोड़ा ब्लॉक के ढोरम पंचायत मैं 17 दिसंबर को भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के सफलतम 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के रूप में मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक व आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत सिंह राठिया और विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे ब्लॉक अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी शिव शर्मा, धरमजयगढ़ जनपद उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल बीडीसी लता खूटे, एसडीएम रोहित सिंह, जनपद सीईओ उपाध्याय जी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार की गरिमामई आतिथ्य में आदर्श गोठांन ढोरम में गौरव दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी को पुष्पा हार पहना दीप प्रज्वलित कर राज्य गान कर कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया।

Gadbo Nava Chhattisgarh कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ व पुष्प हार पहना स्वागत किया गया । तत्पश्चात विधायक लालजीत सिंह राठिया ने अपने संबोधन में कहा कि 4 साल के अवधि में राज्य सरकार के शासन में सर्वहारा वर्ग ने स्वर्णिम दौर देखा ।

Gadbo Nava Chhattisgarh  15 ,20 सालो में विकास के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार का 4 साल अनुकरणीय रहा भूपेश सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहक को किसान मजदूरों उद्योगों गोठां न राजीव गांधी युवा मितान योजना महिला समूह सहित अन्य वर्गों के हितों को लेकर अहम योजनाएं बनाई इससे यहां परिलक्षित होता है कि सभी वर्गों का सरकार ने बखूबी ध्यान रखा उन्होंने कहा कि देश का घरेलू सफल उत्पाद में गिरावट आई है जबकि छत्तीसगढ़ में बढ़ोतरी हो रही है देश के अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर घटी है सरकार के कामकाज से हर वर्ग में उमंग और उत्साह है मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों के उत्थान का जो बीड़ा उठाया उसी का प्रतिफल है कि आज राज्य में खुशहाली है !

Gadbo Nava Chhattisgarh  उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने अंग्रेजी शिक्षा से दूर वर्ग को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के जरिए जोड़ा प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गर्व का अहसास हो रहा है।

उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने भी कांग्रेस सरकार के 4 साल के उत्कृष्ट असरानी कार्यों के बारे में संबोधित करते हुए अनेकों जानकारियां दी। प्रोजेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री जीके संबोधन को वहां उपस्थित सभी लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से बैठ कर सुना।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे नरेश पटेल, दल्लू बेहरा, जनक राम राठिया पशु विभाग अधिकारी कृषि विभाग अधिकारी गौठान अध्यक्ष स्व सहायता समूह की महिलाएं, कांग्रेसी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, सरपंच ,सचिव, पंच व सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU