All tribal society : मिशन 2023 को लेकर सर्व आदिवासी समाज द्वारा किया उप चुनाव में हार की समीक्षा

All tribal society :

All tribal society : मिशन 2023 को लेकर सर्व आदिवासी समाज

All tribal society : भानुप्रतापपुर। शनिवार को उप चुनाव में सर्व आदिवासी समाज की प्रत्याशी की हार को लेकर शनिवार को गोड़वाना भवन में समीक्षा बैठक किया। और हार के कारण और कमियों को जानने को लेकर चर्चा किया गया। आदिवासी के वरिष्ठ नेता अरविंद नेताम ने कहा लड़ने का काम राजनीतिक पार्टियों का है, किसी समाज का नही लेकिन राज्य सरकार चुनाव लड़ने के लिए मजबूर कर दिया।

All tribal society : गोंडवाना भवन में शनिवार को सर्व आदिवासी समाज की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई। यह बैठक उप चुनाव समीक्षा को लेकर रखी गई थी। श्री नेताम ने आगे कहा कि उपचुनाव में प्रचार प्रसार के लिए समय नही था, मात्र 10 से 12 दिनों में ही सामाजिक स्तर से तैयारियां की गई। जबकी भाजपा व कांग्रेस के पास संसाधन, प्रचार-प्रसार व तमाम प्रदेश के नेताओ की कोई कमी नही थी।

All tribal society : उन्होंने कहा कि आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में सर्व आदिवासी समाज तैयारी में जुट गई है। इस चुनाव में जो भी कमियां रही उसे दूर करेंगे।

All tribal society : समाज के अस्तित्व की लड़ाई है, वही सर्व आदिवासी समाज के आरक्षण मामले अब उलझ गया है, आगे क्या होगा यह आदिवासियो को भी समझ नही आ रहा है। मामला सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है व हाई कोर्ट में खारिज हो चुका है। यदि प्रदेश सरकार ईमानदारी से लड़ी होती तो शायद यह नौबत ही नही आती। हमारे दो फैसले पेशा कानून हमारे समाज का अधिकार को समाप्त कर दिया वही आरक्षण मुद्दे पर प्रदेश सरकार का जजमेंट के बाद कोई बयान नही आया।

समाज के साथ नहीं देने वाले पर भी कार्यवाही की जाएगी इसके लिए विचार किया जा रहा है। चुनाव पूर्व सरकार के द्वारा विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण पर विधेयक लाया गया। चुनावी था। बैठक में प्रत्याशी अकबर राम कोर्राम, सुमेर नाग, मानक दर्पट्टी, बीएस रावटे, जीवन ठाकुर, कमल कोर्राम, रैन कांगे, चंद्रकांत, मत्ते भुआर्य, बीरेंद्र कोरेटी, जगत दुग्गा, संजय बेलसरिया, विष्णु कचलाम, रमेश दुगा, रामशिला कोमरा सहित बड़ी संख्या में समुदाय के लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU