Fresher Party Abhinandan 2024 : अपने लक्ष्य की ओर निरन्तर चलना पड़ेगा, इसके लिए अध्ययन आवश्यक है – प्राचार्य
वाल्मीकि कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सीनियर्स ने जूनियर्स का किया अभिनंदन
Fresher Party Abhinandan 2024 : भानुप्रतापपुर/ शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सीनियर विद्यार्थियों ने जूनियर विद्यार्थियों के लिए बुधवार को फ्रेशर पार्टी “अभिनंदन 2024” कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में सीनियर्स ने जूनियर्स का वेलकम किया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजार्चना कर की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. रश्मि सिंह, विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुमंत सिन्हा, संवादाता, दैनिक भास्कर एवं कॉलेज के समस्त प्राध्यापक शामिल हुए।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रश्मि सिंह ने नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी को कॉलेज में पूर्ण मनोयोग से अध्ययन करना चाहिए ताकि आप अपने माता-पिता के सपनों को पूरा कर सकें। अपने लक्ष्य की ओर निरन्तर चलना पड़ेगा। इसके लिए अध्ययन आवश्यक है। जीवन में सफलता के लिए मेहनत जरूरी है। अंत मे उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Related News
विशिष्ट अतिथि सुमंत सिन्हा ने कहा कि जीवन के हर पहलू को जानने समझने और सामना करने की हिम्मत होगी, तभी आज के परिवेश में जीवन को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया से जुड़कर आप अपने समाज और देश की सेवा कर सकते हो। क्षेत्र में होने वाली घटनाओं से देश-दुनिया को रूबरू करा सकते हैं। कार्यक्रम को वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. नसीम अहमद मंसूरी, योगेश यादव, मुकेश डहरवाल, अनिल साहू, धनेश्वर बांधे, निशा तिवारी ने भी संबोधित किया। स्वागत उध्बोधन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष श्रीदाम ढाली ने दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक कमल किशोर प्रधान, डॉ. नसीम अहमद मंसूरी, रेडक्रॉस प्रभारी सुषमा चालकी, मुकेश डहरवाल, योगेश यादव, श्रीदाम ढाली, धनेश्वर बांधे, अनिल साहू, विवेक वर्मा, निशा तिवारी, डॉली राव, किशन गावड़े सहित महाविद्यालय समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बीए(जीएमसी)- पंचम सेमस्टर के छात्रा भूमिका दर्रो एवं तृतीय सेमेस्टर के अजय उसेण्डी ने किया।
छत्तीसगढ़ी और बॉलीवुड के गानों ने थिरके स्टूडेंट्स
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी और बॉलीवुड गानों में धमाकेदार प्रस्तुति दी। साथ ही मनोरंजन के लिए खेल का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गीत, कविता, नृत्य एवं खेल के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौरान बीए(जीएमसी)- प्रथम सेमस्टर के छात्रों ने कांसेप्ट डांस की प्रस्तुति दी।
मिस्टर फ्रेशर राहुल और मिस फ्रेशर पुष्पा चुना गया
अंत में सीनियर विद्यार्थियों ने “अभिनंदन 2024” कार्यक्रम के मिस्टर फ्रेशर बीए(जेएमसी)- प्रथम सेमेस्टर के छात्र राहुल कुमार और मिस फ्रेशर बीए(जेएमसी)- प्रथम सेमेस्टर की छात्रा पुष्पा दुग्गा को चुना गया। दोनों विद्यार्थियों को मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर का ताज पहनाकर सम्मानित किया गया है।
पर्दे के पीछे के कलाकार
Fresher Party Abhinandan 2024 : सामंत साहू, अजय उसेंडी, देवेन्द्र नेताम, अजय बेसरा, शंकर लाल, बीरेंद्र, भूमिका दर्रो, दुर्गा, निशा, लीलेश्वरी, पारस, सिम्मी, आराधना, टिकेश्वरी, सावित्री, नगीना, सरस्वती, कृष्णा, खिलेश्वर, संतोष कुमार, राज कुमार आदि।