:टोकेश्वर साहू:
कांकेर। सरकार के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आज चार माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है जिन पर 23 लाख रुपए का इनाम सरकार द्वारा रखा गया था आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी उत्तर बस्तर डिवीजन डीके टेक्निकल टीम गढ़चिरौली डिवीजन के माओवादी हैं ।

एसपी इंदिरा कल्याण एलिसेला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर चार माओवादी कैडरों ने हिंसा का मार्ग त्याग कर समाज की मुख्य धारा से लौटने का निर्णय लिया है जिन्होंने पुलिस के समक्ष अपना हथियार डाला है, आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में दो महिला कैडर नक्सली और दो पुरुष कैडर नक्सली शामिल हैं।
काजल उर्फ रजिता वेडबा गढ़चिलोरी डिवीजन अंतर्गत कंपनी नंबर दस की सदस्य हैं जिस पर आठ लाख रुपए का इनाम था, दूसरी महिला नक्सली मंजुला उर्फ लक्ष्मी पोटाई जो गढ़चिरौली डिवीजन अंतर्गत कंपनी नंबर दस कि सदस्य सदस्य हैं जिस पर पांच लाख रुपए का इनाम था,, तीसरा विलास उर्फ पैतु उसेडी जो एसीएम उत्तरबस्तर डिवीजन टेक्निकल टीम का सदस्य था जिस पर पांच लाख रुपये का इनाम दर्ज था,, चौथा रामसाय उर्फ लखन मर्रापी जो पीपीसीएम डीये टेक्निकल टीम प्लाटून नंबर पचास का सदस्य था जिस पर पांच लाख रुपए का इनाम दर्ज था ।