पत्रकार अधिमान्यता समिति का गठन… कहीं खुशी तो कहीं गम

प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ संचार प्रतिनिधि कल्याण समिति और राज्य स्तरीय संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति का गठन किया है. इसका प्रकाशन सरकार ने राजपत्र में भी कर दिया है. वहीं इस नई समिति के गठन से पत्रकारिता जगत में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल देखा जा रहा है.

छत्तीसगढ़ के राजपत्र में इसका प्रकाशन 10 अक्टूबर को किया गया. इसके अनुसार राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ संचार प्रतिनिधि कल्याण समिति
का गठन किया है. जिसमें 10 सदस्यों को शामिल किया गया है. इसमें हिमांशु द्विवेदी प्रधान सम्पादक, हरिभूमि, रायपुर, यशवंत गोहिल – संपादक (डिजीटल ) दैनिक भास्कर, रायपुर,श्रीमती रश्मि ड्रोलिया वरिष्ठ संवाददाता, टाइम्स ऑफ इंडिया, रायपुर, सुशील अग्रवाल- सिटी चीफ क्रानिकल, रायपुर, अजयभान सिंह वरिष्ठ पत्रकार, रायपुर, ज्ञानेन्द्र तिवारी कार्यकारी संपादक विस्तार न्यूज, रायपुर, विश्वेश ठाकरे सम्पादक, IBC 24 टी.वी. चैनल, रायपुर, संजीव गुप्ता राज्य ब्यूरो प्रमुख, पी.टी.आई., रायपुर, विजय त्रिपाठी संपादक, जशपुरांचल, जशपुर, मनीष गुप्ता स्थानीय संपादक, पत्रिका, जगदलपुर, सुनील गुप्ता स्थानीय संपादक, नई दुनिया, बिलासपुर को सदस्य बनाया गया है. यह समिति पत्रकारों के कल्याण के लिए काम करेगी.

समिति का कार्यकाल राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशन की तिथि से दो वर्ष होगा. वहीं ऐसी स्थिति में जबकि समिति का कार्यकाल पूरा हो गया हो, समिति तब तक कार्य करती रहेगी, जब तक कि नई समिति का गठन नहीं हो जाता.

इसी तरह पत्रकारों को अधिमान्यता देने के लिए भी राज्य और संभाग स्तरीय समिति का गठन किया गया है. जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों, समाचार पत्र और टीवी चैनलों के पत्रकारों को शामिल किया गया है.

संभागीय अधिमान्यता समिति, रायपुर के लिए प्रवीण पाठक, वरिष्ठ संवाददाता, नवभारत, रायपुर, डॉ. राकेश पाण्डेय, विशेष संवाददाता, दैनिक भास्कर, रायपुर, आशीष तिवारी, स्थानीय संपादक, लल्लूराम डॉटकाम, रायपुर, नीरज बाजपेयी, जिला प्रतिनिधि, नवभारत, बलौदाबाजार, जितेन्द्र सतपथी, जिला प्रतिनिधि, पत्रिका, महासमुन्द, गोरेलाल सिन्हा, जिला प्रतिनिधि, हरिभूमि, गरियाबंद, विशाल सिंह ठाकुर, संवाददाता, विजन न्यूज सर्विस, धमतरी, वरूण श्रीवास्तव, सहकार्यकारी संपादक, आईबीसी 24, रायपुर, डॉ. अवधेश मिश्रा, स्थानीय संपादक, बी.एस.टी. वी., रायपुर,
संभागीय अधिमान्यता समिति, दुर्ग के लिए सुनील गुप्ता, संपादक, चिंतक, दुर्ग टी. सूर्याराव, ब्यूरो प्रभारी नई दुनिया, दुर्ग, ओम दुवानी, संवाददाता, हरिभूमि, बालोद, अशोक पाण्डेय, संपादक, नादगांव टाइम्स, राजनांदगांव, शशांक तिवारी, सहसंपादक, सबेरा संकेत, राजनांदगांव, अवधेश त्रिपाठी, ब्यूरोचीफ, नवभारत, मोहला मानपुर चौकी, ईश्वर कुम्भकार, ब्यूरोचीफ, स्वतंत्र स्वर, कबीरधाम, आनंद ओझा, संवाददाता, INH 24 टी.वी. चैनल, दुर्ग, राहुल साहू, संवाददाता, बंसल न्यूज टी.वी. चैनल, बेमेतरा

संभागीय अधिमान्यता समिति, बिलासपुर
ढाल सिंह पारधी, सम्पादक, पत्रिका, बिलासपुर, देवेन्द्र गोस्वामी, संपादक, नवभारत, बिलासपुर, मनोज व्यास, उप संपादक, दैनिक भास्कर, बिलासपुर, आनंद शर्मा, ब्यूरोचीफ, दैनिक भास्कर, रायगढ़, हेमंत थवाइत, संपादक, केलोप्रवाह, रायगढ़, कृष्ण कुमार राठौर, ब्यूरो प्रमुख, छत्तीसगढ़ वॉच, कोरबा, ज्ञानचंद शर्मा, संवाददाता, हरिभूमि, मुंगेली, सन्दीप करिहार, वरिष्ठ संवाददाता, INH न्यूज टी.वी. चैनल, बिलासपुर, प्रशान्त सिंह, संवाददाता, न्यूज 24 टी.वी. चैनल, जांजगीर
संभागीय अधिमान्यता समिति, सरगुजा
अनंगपाल दीक्षित, ब्यूरो प्रमुख, नई दुनिया, अम्बिकापुर, विकास पाण्डेय, ब्यूरो चीफ, दैनिक भास्कर, जशपुर, सतीश गुप्ता, ब्यूरो चीफ, नवभारत, बलरामपुर, उपेन्द्र दुबे, ब्यूरो चीफ, अम्बिकावाणी, सूरजपुर, प्रवीन्द्र सिंह, ब्यूरोचीफ, हरिभूमि, कोरिया, योगेश चंद्र, संवाददाता, पत्रिका, कोरिया, रवीन्द्र थवाइत, ब्यूरोचीफ, नई दुनिया, जशपुर, रमेश शर्मा, संवाददाता, IBC 24 टी.वी. चैनल, जशपुर, दीपक सिंह, संवाददाता, न्यूज 18, टी.वी. चैनल जशपुर

संभागीय अधिमान्यता समिति, बस्तर विश्वरूप बोस, सम्पादक, दण्डकारण्य, समाचार, जगदलपुर, सुरेश रावल, ब्यूरोचीफ, हरिभूमि, जगदलपुर, विनोद सिंह, संपादक, बस्तर इम्पैक्ट, दन्तेवाड़ा, अभिषेक बैनर्जी, ब्यूरोचीफ, नवभारत, नारायणपुर, दीपक शर्मा, ब्यूरोचीफ, नवप्रदेश, कांकेर, राजेश शर्मा, ब्यूरोचीफ, दैनिक भास्कर, कांकेर, श्याम करकू, ब्यूरोचीफ, हरिभूमि, बीजापुर, विकास तिवारी, संवाददाता, एनडीटीव्ही (म.प्र.छ.ग.), जगदलपुर, नरेश मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता, IBC 24 टी.वी. चैनल, जगदलपुर को सदस्य बनाया गया है.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *