Football Competition : ओडिशा की टीम ने मिजोरम को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

Football Competition
Football Competition : नारायणपुर ! रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के फुटबॉल मैदान में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता में तीसरे दिन 29 जुलाई 2024 दिन सोमवार के खेल में ओडिशा ने मिजोरम को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
इसके पहले इस प्रतियोगिता के प्रथम मैच में ओडिशा ने उत्तर प्रदेश को 3-1 हराया था। ग्रुप-ए में तीन टीम एक दूसरे के साथ 2 मैच खेलना था उसमें ओडिशा ने दोनों मैच जीत कर अब 3 अगस्त को सेमीफाइनल खेलेंगे।
ओडिशा के अमन लाकरा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के 15वे मिनट में मोंटू नाग ने पहला गोल किया, 22वे मिनट में अमन लाकरा द्वारा दूसरा गोल एवं 40वे मिनट में नरेश कुमार धान ने तीसरा गोल कर टीम को हाफ टाइम तक 3-0 कि बढ़त दिलाया।
Football Competition : द्वितीय हाफ में मिजोरम टीम पलटवार करते हुए 52वे मिनट में वसंगपुइया ने गोल कर मैच में वापसी किया एवं 90 मिनट खेल के बाद अतिरिक्त समय के 3रे मिनट में एक गोल कर मैच 3-2 पर ला दिया। दोनों टीमों का खेल उच्चस्तरीय एवं सराहनीय प्रदर्शन रहा।
30 जुलाई मंगलवार को ग्रूप सी का दो मैच खेला जाएगा, जिसमें सुबह 8 बजे कर्नाटक विरुद्ध चंडीगढ़ एवं शाम को 3 बजे मेघालय और पंजाब के बीच खेला जाएगा।