Football Competition : जूनियर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में ओडिशा और बंगाल
Football Competition : नारायणपुर ! रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के फुटबॉल मैदान में चल रही जूनियर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में दिनांक 10 अगस्त दिन शनिवार को द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल ने दिल्ली को 1-0 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। अब 12 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे ओडिशा और बंगाल के बीच होगी खिताबी मुकाबला।
Football Competition : सेमीफाइनल मैच के 40वे मिनट में बंगाल का जर्सी नंबर 30 शुभोदीप सरदार ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाया। रोमांचक मुकाबले के हाफ टाइम तक बंगाल 1-0 से आगे रहा। द्वितीय हाफ में दोनों ओर से काफी कोशिश किया गया लेकिन कोई गोल नही कर पाया। आखिरी सिटी बजने तक 1-0 ही स्कोर रहा और बंगाल फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहा।
12 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे ओडिशा और बंगाल के बीच होगी खिताबी मुकाबला है। छत्तीसगढ़ फुटबॉल असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ गांधी और रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के सचिव महाराज ने नारायणपुर वासियों से अपील कर सभी फुटबॉल प्रेमियों को, समस्त पत्रकार बंधुओं को फाइनल मैच देखने और उसके तुरंत बाद मैदान में ही पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।