Food Poisoning : बस्तर आश्रम में पढ़ाई कर रही पांचवी की छात्रा ने फूड पॉइजनिंग से तोड़ा दम, 10 अन्य बच्चे बीमार

Food Poisoning :

Food Poisoning :  बस्तर में फिर से फूड पॉइजनिंग से एक छात्रा की मौत, 10 अन्य बच्चे बीमार

 

Food Poisoning :  बस्तर  !   छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बार फिर (विषाक्त भोजन) फूड पॉइजनिंग से एक छात्रा की मृत्यु हो गयी है और 10 अन्य बच्चों का इलाज जारी है।


ताजा मामला बस्तर जिले के बकावण्ड ब्लॉक का है। कोलावल स्थित बालिका आश्रम में पढ़ाई कर रही पांचवी की छात्रा ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से छात्रा की तबीयत बिगड़ गई थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

 

Teeja Pora Tihaar : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तीज पोरा तिहार पर भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की……आइये देखे VIDEO


Food Poisoning :  कोलावल स्थित बालिका आश्रम में पढ़ने वाले बच्चे को दो दिन पहले से तेज बुखार व सिर में दर्द होने की शिकायत कर रहे थे। रविवार की शाम से अचानक से आठ से 10 बच्चे बीमार हो गए। इस बीमारी की चपेट में आने से पाथरी गांव की पांचवीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से छात्रा की जान गई है।