Food and Drug Joint Raid फूड एंड ड्रग की ज्वाइंट रेड, नौ मेडिकल और सात होटलों की सघन जांच

Food and Drug Joint Raid

राजकुमार मल

Food and Drug Joint Raid फूड एंड ड्रग की ज्वाइंट रेड

Food and Drug Joint Raid सिमगा– नौ मेडिकल और सात होटल। सिमगा की इन संस्थानों में उस वक्त सन्नाटा पसर गया, जब फूड एंड सेफ्टी और ड्रग की संयुक्त टीम ने छापा मारा। होटलों में गंदगी पर अर्थदंड लगाया गया वहींं दवा दुकानों को कड़ी हिदायत दी गई कि बिना सलाह पर्ची के दवाओं का विक्रय ना करें।

Food and Drug Joint Raid जिला निर्माण के बाद यह पहला मौका था जब पर्व के मौके पर एक साथ फूड एंड सेफ्टी तथा ड्रग ने 16 ठिकानों पर दबिश दी। होटलों में चौतरफा गंदगी मिली, तो अमानक हो चुकी मिठाईयां भी नजर आई। दवा दुकानों में गलतियां मिलने पर सुधार की हिदायत दी गई और निर्देशित किया गया कि मांगने पर नहीं, चिकित्सक की सलाह पर्ची के आधार पर ही दवाओं का विक्रय करें।

इन संस्थानों पर अर्थदंड

नेशनल हाईवे के किनारे स्थित सिमगा की पहचान प्रमुख व्यापारिक शहरों में होती है। यहां के सात होटल और स्वीट कॉर्नर में जब जांच की गई, तब स्वच्छता का अभाव पाया। इसलिए दुर्गा स्वीट्स पर 5 हजार, अमित स्वीट्स पर 3 हजार, वाय जी एन एन होटल पर 2 हजार, जैन होटल पर 1 हजार, स्वीटी आइसक्रीम पार्लर पर 1000 और श्यामू होटल पर 500 रुपए का अर्थदंड लगाया गया।

Food and Drug Joint Raid नष्ट करवाया पेड़ा और बालूशाही

न्यू कान्हा होटल में वैसे तो सब कुछ सही था लेकिन पेड़ा और बालूशाही की स्थिति सेवन के योग्य नहीं मिली। इसलिए 10 किलो बालूशाही और 10 किलो पेड़ा का नष्टीकरण करवाया गया। जैन होटल से मिठाइयों के 2 सैंपल भी लिए गए हैं।

दवा दुकानों की जांच

Food and Drug Joint Raid औषधि निरीक्षक किशोर ठाकुर के नेतृत्व में विभाग की टीम ने शारदा मेडिकल स्टोर, गायत्री मेडिकोज, मां कर्मा मेडिकोज, साहू मेडिकल, सोनकर मेडिकल, मां शारदा मेडिकल, संचित मेडिकल, जया मेडिकल और जय मां सोनकर मेडिकल स्पोर्ट्स में क्रय-विक्रय की खरीदी की जानकारी ली गई। इसमें गायत्री मेडिकोज में अवैध विक्रय की रसीदेंं मिली। इस पर कार्रवाई की जा रही है।

यह थे टीम में

Food and Drug Joint Raid एस डी एम सिमगा के मार्गदर्शन में हुई इस जांच में खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा, औषधि निरीक्षक किशोर ठाकुर, राजस्व विभाग से श्रीधर पांडा व नगर पंचायत के अधिकारी और पुलिस अधिकारी शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU