Rajnandgaon News दो दिवसीय रोजगार मार्गदर्शन शिविर का समापन

Rajnandgaon News

Rajnandgaon News जिला उद्योग केंद्र द्वारा योजना का लाभ कैसे ले आवेदन, किस तरह किया जाये आदि प्रमुख बिंदुओं से अवगत कराया गया।

Rajnandgaon News राजनांदगांव। जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अध्यक्ष सैय्यद अफजल अली ने कहा कि जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, राजनांदगांव द्वारा छुईखदान और खैरागढ़ में दो दिवसीय रोजगार जागरुकता मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया था।

उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार का अच्छा प्रतिसाद मिला। शिविर में भाग लेने वालों का उत्साह देखा गया।

Rajnandgaon News सैय्यद अफजल अली ने कहा कि शिविर का उद्देश्य युवाओं को हर कठिन परिवेश में सकारात्मक सोच वाला बनाना है। युवाओं में साहस है तो उन्हें उचित मार्गदर्शन की आवश्कता है। अफजल ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं को जिले के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुचाने हेतु जागरूकता मार्गदर्शन के माध्यम से जिले के बेरोजगार युवाओं को स्व-रोजगार व व्यापार की मुख्यधारा से जोड़ने उनकी नेतृत्व क्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से युवाओं को रोजगार से जोड़ने संबंधित कार्यक्रम लगातार कराए जा रहे है।

शिविर में खैरागढ़ जिले के उद्योग विभाग के नोडल अधिकारी एसके सिंह, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र राजनांदगांव से सहायक संचालक सतविंदर सिंह भाटिया साथ ही स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र तथा बैंक ऑफ बरोड़ा के बैंक प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधियों में प्रदेश कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के महामंत्री गौतम चंद जैन, जिला अध्यक्ष सैय्यद अफजल अली, जिला उपाध्यक्ष मो. सफदर खान, जिला सचिव व मीडिया प्रभारी सतीश कोठारी उपस्थित रहे।

Rajnandgaon News शिविर में उद्योग विभाग द्वारा संचालित शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के बारे मे युवाओ को जानकारी प्रदान की गयी। शिविर अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग जैसे राइस मिल, हालर मिल, फ्लोर मिल, जैम, जेली, मुर्रा, बड़ी, चिवड़ा, मसाला उद्योग, आटा चक्की, पापड़ निर्माण, मिक्सचर निर्माण, बेकरी, चिप्स, टमाटर सॉस, मिठाई, रेडी-टू-ईट आदि उद्योगों की स्थापना हेतु राज्य एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी उद्योग विभाग द्वारा प्रदान की गई।

शिविर के समापन अवसर पर युवाओं ने भी अपने अनुभव को साझा किया। उक्त जानकारी व्यापार प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी सतीश कोठारी ने ने दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU