कहीं घर टूटा, कहीं हुआ जलभराव
सुकमा। रविवार रात से शुरू हुई बारिश बुधवार को दिन भर होती रही। इसके चलते जिले के कई नदी नालों में बाढ़ की स्थिति है।
जिला मुख्यालय से लगभग गांवों से सम्पर्क टूट गया है, आवागमन ठप है। वहीं कई नालों के उपर से पानी जाने के कारण इससे लगभग लोगो का लोगो से संपर्क कट गया है। लोगों का घरों से निकलना भी दुर्भर हो चला है।
लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित है। जिले के सभी नदी नालों का जलस्तर बढऩे की वजह से बाढ़ की स्थिति कायम हो गयी है। ग्रामीण मजबूरन गांव से बाहर निकलकर रोजमर्रा की वस्तुएं व निज कार्यो के लिए जान जोखिम में डालकर नाला पार करते दिख रहे है। जिला मुख्यालय से लगे शबरी नदी पर बने पुल के उपर से पानी जाने के कारण कई घंटे तक यातायात ठप रहा। सुकमा से जगदलपुर मार्ग पर भी काफी पानी होने के कारण आवागमन बंद रहा। इस मार्ग पर गीदम नाला पर बने पुल की उंचाई बहुत कम होने के कारण थोड़ी बारिश पर ही संभाग मुख्यालय जगदलपुर से संपर्क टुट जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में अधिक जल भराव के कारण आए दिन समस्या का सामना करना पड़ता है।
https://aajkijandhara.com/girl-blackmailed-after-meeting-on-instagram/
इन दिनों लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले ऊफान पर है। जलाशयों की प्यास बुझ गयी है। खेतो में भी लबालब पानी भर चुका है जानकारो का मानना है की भादो माह मे आशा से अधिक बारिश हो रही है, पहले सुकमा के इतिहास में ऐसे बारिश हम कभी नही देखे।
अलर्ट के बीच जल भराव क्षेत्रों का दौरा
बाढ़ की स्थिति कायम होते ही बाढग़्रस्त इलाके का दौरा करने सुकमा एसपी किरण चव्हाण, एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार, टीआई शिवानंद तिवारी उनके साथ मौजूद रहे वही नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, प्रसासनिक अधिकारी व कर्मचारी सहित सामाजिक प्रमुख सुकमा व्यापारी संघ, धार्मिक संघटन व जनप्रतिनिधि अपने अपने स्तर पर अतिवृष्टि से प्रभावित लोगो की मदद कर रहे हैं।
अतिवृष्टि ने आशियाना छीना
छिंदगढ़ विकासखंड के चिंतलनार में अचानक आई बाढ़ ने कईयों का आशियाना छिन लिया है। जानकारी के अनुसार 20 से 25 घर अति बारिश से ढह गये है जिसके चलते सैकडो लोग बेघर हो गये है जिनकी मदद के लिए जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर हरसंभव मदद दे रही है। बेघर परिवारों को पंचायत भवन में राहत शिविर केंद्र बनाकर आवस्यक सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
कलेक्टर सुकमा ने पिछले 48 घण्टे से हो रही अनवरत बारिश के चलते नदी नालो के जल स्तर में लगातार बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए नदी-नाले तट के सभी गांव के लोगों को सतर्क रहने की अपील की। जिससे जन-धन की हानि की रोकथाम हो। जिले में लगातार हो रही बारिश से शबरी नदी सहित नालों एवं कोंटा विकासखंड के निचले इलाकों सहित जिले में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। कठिन समय में आमजन नदी नालों व जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें और अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें। सडक़ और पुल के उपर से पानी बहने की स्थिति में उस जगह को पार करने का जोखिम बिल्कुल भी ना उठाएं। बाढ़ राहत केंद्रो के नम्बर से सम्पर्क कर आपदाओं से निपटें।