Festiv News: छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से महकने लगी रसोई…ठेठरी और खुरमी का सजा बाजार


अब ठेठरी और खुरमी

छत्तीसगढ़ी व्यंजनों में जाना- पहचाना नाम है ठेठरी और खुरमी का। ठीक वैसे ही जैसे गुझिया और अइरसा का। इन दोनों के जोरदार प्रतिसाद को देखते हुए देवांगन खजूरवाला ने अब ठेठरी और खुरमी भी बनाई है। क्रमशः 300 और 200 रुपए किलो की कीमत में इसकी खरीदी की जा सकेगी। सुविधा अनुसार छोटे पैक में भी यह उपलब्ध हैं।


अइरसा हर समय

बीते बरस से शुरू अइरसा और गुझिया पूरे साल बनाए और बेचे जा रहे हैं। संस्थान संचालक मयंक देवांगन बताते हैं कि हर उपभोक्ता वर्ग को दोनों छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद खूब पसंद आ रहा है। इन दोनों की खरीदी को लेकर रुझान को देखते हुए तीज पर्व पर घरों में बनाए जाने वाले ठेठरी और खुरमी बनाने और विक्रय की योजना पर काम किया।


यह पहले से ही

संशय था बड़ी-बिजौरी को लेकर लेकिन शुरूआती रुझान ऐसा रहा कि अब यह भी डिमांड में आ चुके हैं। लिहाजा बड़े पैमाने पर बनाए जा रहे हैं। तीज की मांग के बावजूद बिजौरी 400 रुपए किलो, रखिया की बड़ी 400 रुपए किलो और कुम्हड़ा बड़ी भी 400 रुपए किलो पर स्थिर है। आंशिक तेजी की आशंका इसलिए बन रही है क्योंकि कद्दूवर्गीय इन सब्जियों की कीमत बढ़त की ओर है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *