Festival special train : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, त्योहारी सीजन पर शुरू हुई स्पेशल ट्रेनें….जल्द कर ले बुक

Festival special train

Festival special train

 

Festival special train :त्योहारी सीजन की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में कई ऐसे लोग है जो त्योहारों पर अपने घर जाते हैं। लेकिन, त्योहारों के चलते या तो उनका टिकट कंफर्म नहीं हो पाता या तो फिर चिकट ही नहीं मिल पाती। अगर आप भी इस तरह की परेशानियां से जूझ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। रेलवे ने दिवाली को देखते हुए रेल यात्रियों के लिए 34 स्पेशल ट्रेनों की शुरुवात की है

Festival special train
Festival special train

Vijayadashami 2023 : विजयादशमी पर्व पर सांई मंदिर में विशेष पूजा अर्चना

18 अक्टूबर से 11 दिसंबर तक खास सुविधा

 

Festival special train :उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि त्योहार के दौरान बढ़ी मांग के चलते अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था की गई है। 34 स्पेशल ट्रेन के अलावा मौजूदा 69 ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। ये स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 11 दिसंबर के बीच 377 चक्कर लगाएंगी। इनमें से 351 चक्कर देश के पूर्वी हिस्से की ओर और 26 चक्कर उत्तरी क्षेत्र की ओर लगाने वाली स्पेशल ट्रेन होंगी।

https://jandharaasian.com/madhya-pradesh-assembly-elections/

ये स्पेशल ट्रेन देश भर के प्रमुख गंतव्यों जैसे दिल्ली, नई दिल्ली, आनंद विहार, पटना, छपरा, जोगबनी, सहरसा, जयनगर, कटिहार, गुवाहाटी, दरभंगा, गोरखपुर, वाराणसी, बरौनी, रक्सौल, मुजफ्फरपुर, गया, लखनऊ, कोलकाता, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, अमृतसर, सहारनपुर और अंबाला को जोड़ेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU