Festival navratri विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने आस्था विहीन गरबा आयोजन पर प्रतिबंध लगाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Festival navratri राजनांदगांव। हिंदू समाज के पवित्र त्यौहार नवरात्रि के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न समितियों और संस्थाओं द्वारा गरबा का आयोजन किया जा रहा है, जो माता के प्रति उनकी भक्ति को प्रदर्शित करता है।
Festival navratri विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री अरुण गुप्ता ने कहा है कि धर्म और आस्था के विरुद्ध यदि शहर में आस्था विहीन आयोजन हुए तथा जहां मातारानी के आराधना के विरुद्ध मनोरंजन-नृत्य के लिए आयोजन किया गया, जो संस्कृति के साथ धर्म सम्मत नहीं है और जहां गैर हिन्दू पाए जाते है, जहां आयोजन की आड़ में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और अराजकता को बढ़ावा देने वाले कार्य हुए या हिन्दू जन की आस्था को ठेस पहुंचती है !
Festival navratri तो विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने चेतावनी देते हुए कहा है इस आयोजनों को बंद करवाया जाएगा और आयोजकों पर कानूनी कार्यवाही करने के लिए भी प्रतिबद्ध होगा।

Navratri Padyatra नवरात्रि पदयात्रा मार्ग में हुआ बदलाव, बैठक में लिया गया निर्णय
Festival navratri इस अवसर पर विहिप जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्निहोत्री, जिला धर्म प्रसार प्रमुख अनूप श्रीवास, विभाग सह मंत्री सुशील लड्डा, बजरंग दल से प्रशांत दुबे, सुनील सेन, विहिप से बाबा मेश्राम, भारत साहू, त्रिगुण सदानी, अखिलेश गुप्ता (गुड्डू), नवीन अग्रवाल, आशुतोष सिंग उपस्थित थे। उक्त जानकारी बजरंग दल जिला संयोजक सुनील सेन ने दी।