MLA Baghel’s inaction विधायक बघेल की निष्क्रियता से घुमका नहीं बन पाया तहसील- राजेश श्यामकर

MLA Baghel's inaction

MLA Baghel’s inaction पूछा- क्या जब-जब चुनाव होगा, तब-तब बनाएंगे जिला और तहसील?

MLA Baghel's inaction
MLA Baghel’s inaction विधायक बघेल की निष्क्रियता से घुमका नहीं बन पाया तहसील- राजेश श्यामकर

MLA Baghel’s inaction राजनांदगांव । जिला पंचायत सदस्य एवं डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय भाजपा नेता राजेश श्यामकर ने घुमका को तहसील नहीं बनाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि क्षेत्रीय विधायक भुनेश्वर बघेल की निष्क्रियता और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की वादाखिलाफी के कारण घुमका तहसील बनने से वंचित रह गया।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

MLA Baghel’s inaction विधायक बघेल और मुख्यमंत्री के इस भेदभाव पूर्ण रवैये से क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त है, जिसका खामियाजा आगामी चुनाव में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।

MLA Baghel’s inaction श्यामकर ने कहा कि घुमका क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से घुमका को तहसील बनाने की मांग करते आ रहे हैं, किंतु क्षेत्रीय विधायक भुनेश्वर बघेल की निष्क्रियता और उदासीनता के कारण क्षेत्र की जनता को निराश होने पड़ रहा है।

MLA Baghel’s inaction उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी घुमका को पूर्ण तहसील का दर्जा दिलाने लगातार प्रयास करते आ रहे हैं, किंतु क्षेत्रीय विधायक द्वारा क्षेत्र की जनता की महत्वपूर्ण मांग को राजनीतिक नजरिए से देखने के कारण ग्रामीणों को इससे वंचित होना पड़ रहा है।

MLA Baghel's inaction
MLA Baghel’s inaction विधायक बघेल की निष्क्रियता से घुमका नहीं बन पाया तहसील- राजेश श्यामकर

MLA Baghel’s inaction विधायक बघेल द्वारा सत्ता सरकार रहते हुए क्षेत्र की जनता की मांगों को पूरा नहीं कराया जाना उनकी कार्यशैली और उदासीनता को दर्शाता है।

भाजपा नेता श्री श्यामकर ने कहा कि जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री मो. अकबर द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान घुमका को पूर्ण तहसील का दर्जा दिलाने का वादा किया गया था, किंतु वह भी लालीपॉप साबित हुआ।

हाल ही में राज्य शासन द्वारा नवगठित जिलों में नई तहसीलों की घोषणा की गई है, लेकिन घुमका को लंबे समय से तहसील बनाने की मांग को पूर्ण न कर विधायक भुनेश्वर बघेल और कांग्रेस सरकार ने क्षेत्र की जनता से खुलेआम विश्वासघात कर साबित कर दिया है कि उन्हें सिर्फ चुनाव जीतने के लिए ही कोई घोषणा करना है।

Festival navratri विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने आस्था विहीन गरबा आयोजन पर प्रतिबंध लगाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

श्यामकर ने सवाल किया कि कांग्रेस के विधायक और उनकी सरकार क्या जब-जब चुनाव होगा, तब-तब जिला और तहसील बनाने की घोषणा करेंगे? उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक और कांग्रेस सरकार को इस वादाखिलाफी और खुलेआम विश्वासघात का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU