रायपुर: पत्रकारिता की आड़ में इन दिनों कुछ लोग हाथ में माइक थामे
आम जनों को परेशान तो कर रही रहें हैं अब वे सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को भी
बिना कारण के तंग करने लगे है. उनके खिलाफ बिना सोचे समझे केवल
अपना प्रोपेगेंडा चला रहे हैं. ऐसे ही एक महिला पत्रकार के हरकतों से परेशान होकर
एक महिला पुलिस अधिकारी ने नोटिस भिजवाया है.

बता दें कि एक महिला पत्रकार ने एक महिला पुलिस अधिकारी के पोस्टिंग को लेकर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वो एक के बाद एक कई उस अधिकारी के खिलाफ पोस्ट करने लगी. जिसके बाद से महिला अधिकारी बहुत आहत हुई. उन्होने इस मामले को लेकर उक्त महिला पत्रकार को नोटिस भेजा.

महिला पुलिस अधिकारी ने अपने वकील के माध्यम से उक्त महिला पत्रकार को नोटिस भेज कर माफी मांगने को कहा और 10 दिन के भीतर इस खबर का खंडन करने को कहा है. अगर वह महिला पत्रकार ऐसा नही करेगी तो महिला पुलिस अधिकारी इस मामले को कोर्ट में ले जाएगी.

 
	
 
											 
											 
											 
											