Federation : एक सूत्रीय मांग को लेकर फेडरेशन के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे समस्त विभाग के कर्मचारी

Federation :

Federation : गृह एवं महंगाई भत्ता को लेकर समस्त विभाग के कर्मचारी हुए एकजुट

Federation : भानुप्रतापपुर। समस्त विभाग के कर्मचारी व अधिकारीगण अपनी एक सूत्रीय गृह भत्ता एवं महंगाई भत्ता की मांग को लेकर फेडरेशन के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है।

शिक्षक एवं कर्मचारी, अधिकारी के हड़ताल में चले जाने से स्कूल से लेकर समस्त शासकीय कामकाज प्रभावित हो रहे है।

Federation : जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह के पास सामुदायिक भवन में विगत

also read : Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा

25 जुलाई से सभी विभाग के शिक्षक एवं कर्मचारी, अधिकारी के हड़ताल पर बैठे है। आज बुधवार को आंदोलन का तीसरा दिन है,यदि 29 जुलाई तक राज्य सरकार मांग पूरी नही करती है तो यह आंदोलन आगे अनिश्चितकालीन में तब्दील होगी। आंदोलनकारी प्रदेश गीत, कविता के माध्यम से प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षण किया गया।

हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि अन्य राज्यों में गृह भत्ता एवं महंगाई भत्ता केंद्र के समान 34 प्रतिशत दिया जा रहा, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार पूर्व में 17 प्रतिशत व मांग को देखते हुए वर्तमान में 5 प्रतिशत बढ़ाते हुए 22 प्रतिशत किया गया !

Federation : आज तीसरा दिन, गीत व कविता के माध्यम से प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षण कराए गये !

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

उनका भी भुगतान किश्तों में कर रही है। जिससे प्रतिमाह कर्मचारियों को 4 हजार से 15 हजार रुपये की नुकसान हो रहा है।

गौरतलब हो कि अपने मांग को लेकर विगत तीन वर्षों से मांग की जा रही है, हर बार प्रदेश सरकार द्वारा केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है।

जिससे परेशान होकर सभी विभाग के कर्मचारी,अधिकारी एकजुट होकर आंदोलन कर रही है। इस बार कर्मचारी, अधिकारी का कहना है कि जब तक मांग पूरी नही किये जायेंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU