You are currently viewing Agitation :  दैनिक वनकर्मी भी आंदोलन के मूड में,पदाधिकारियों ने ली बैठक
Agitation : दैनिक वनकर्मी भी आंदोलन के मूड में,पदाधिकारियों ने ली बैठक

Agitation : दैनिक वनकर्मी भी आंदोलन के मूड में,पदाधिकारियों ने ली बैठक

Agitation :  आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील

Agitation : भानुप्रतापपुर। अपने एक सूत्रीय नियमितीकरण कि मांग को लेकर वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की बैठक आज बुधवार को पूर्व वनमंडल के सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए आगामी आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की। बैठक में पूर्व एवं पश्चिम वनमंडल के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी उपस्थित रहे।

also read : Federation : एक सूत्रीय मांग को लेकर फेडरेशन के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे समस्त विभाग के कर्मचारी

Agitation : कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए दैनिक वेतन भोगी श्रमिक संघ के प्रदेश महामंत्री राम कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रदेश में 6500 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी कार्यरत है। नियमितीकरण को लेकर वर्षों से संघर्ष किया जा रहा है !

लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा हमे केवल आश्वासन देकर छला जा रहा है, नियमतिकरण को लेकर इस बार प्रदेश सरकार से आर-पार के लड़ाई लड़ी जाएगी।

बैठक के दौरान उपस्थित अपने सहयोगी कर्मचारियों पर जोश भरते हुए कहा कि यह कोई सीनियर जूनियर की लड़ाई नही है, हम सभी को एकजुट होकर लड़ना है,हम सभी को आगे आना है।

आगामी आंदोलन को लेकर रायपुर, संभाग, बिलासपुर संभाग एवं सरगुजा संभाग में बैठक हो गई है। आप सभी लोग भी अपनी मांग को लेकर आंदोलन के लिए तैयार रहे।

प्रांतीय अध्यक्ष कमल नारायण साहू ने कहा कि शिक्षाकर्मी को देख लीजिए उनकी संगठन व एकजुटता से वे आज नियमित हो गए है, जबकि हम वर्षो के कार्यरत है, कई लोग रिटायर भी हो गए लेकिन आज पर्यन्त तक नियमित नही हो पाए।

Agitation : उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षाकर्मी भर्ती प्रणाली 1995 में लागू हुई वर्ग तीन का 500, वर्ग दो का 700 एवं वर्ग एक का 900 रुपये वेतन थी, लेकिन उनकी एकता संगठन को देखकर सरकार भी घुटने टेकने पर मजबूर हो गई और आज सभी शिक्षाकर्मी नियमित हो गए है।

हम सभी को भी उसी एकजुटा व संगठन को बनाये रखना है, तभी हमारी मांग पूरी हो सकती है। और ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष कांकेर चमरू राम गुरुवर,संभागीय उपाध्यक्ष कृष्णा देवांगन,जिला अध्यक्ष कांकेर गिरधर जैन,जिला अध्यक्ष नारायणपुर प्रियंका शुक्ला,जिला अध्यक्ष कोंडागांव महादेव, भानुप्रतापपुर वन मंडल अध्यक्ष सदाराम ध्रुव, वन मंडल उपाध्यक्ष नोहर सिंह भुवार्य, पदाधिकारी उपस्थिति रहे।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Reply