Federation फेडरेशन कर्मचारियों ने यातायात के प्रति लोगो को किया जागरूक

Federation

Federation फेडरेशन कर्मचारियों ने यातायात के प्रति लोगो को किया जागरूक

Federation भानुप्रतापपुर। हड़ताल के दौरान कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन संघ द्वारा बुधवार को दोपहर 02 बजे मुख्य चौक पर राहगीरों को यातायात का नियम बताए गए,एवं अपने व परिवार के अमूल्य जीवन को सुरक्षित रखने लोगो से निवेदन किया गया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Federation बता दे कि कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन संघ विगत 22 अगस्त से अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है। आज हड़ताल का दसवा दिन रहा। हड़ताल के दौरान इन कर्मचारियों के द्वारा लगातार प्रदेश की संस्कृति, प्रकृति व जनहित मुद्दे को लेकर भी कार्य करते दिखाई दिए।

Federation  इसी क्रम में बुधवार को भारी संख्या में कर्मचारी हड़ताल मंच से उठकर मुख्य चौक पहुचे। एवं सड़क के चारो ओर खड़े होकर आने जाने वाले लोगो को यातायात नियम की विस्तारपूर्वक जानकारी टी एस ठाकुर एवं एसएस कोमरे के द्वारा बताए गए।


Federation यात्रायात सिंग्नल में प्रमुख रूप से लाल,पीला एवं हरा लाइट जलती है। यदि लाल बत्ती जली है तो आप रुकिए, पीला बत्ती जलने उपरांत वाहन को चालू कर लीजिए एवं हरा बत्ती जलने उपरांत ही आगे बढे। अन्यथा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।

लायसेंस एवं वाहन दुरुस्थ रखे, वाहनो की नियमित जांच अवश्य कराये। वाहन चलाते समय जल्दीबाजी न करे, चलती वाहनो पर मोबाइल का उपयोग न करे, शराब सेवन कर वाहन न चलावे।

वाहन चलाते समय यदि दो पहिया वाहन हो तो हेलमेट, एवं चार पहिया वाहन हो तो सीटबेल्ट का उपयोग अवश्य करे। जेबरा क्रासिंग पर रुकिए।

chhattisgarh congress government : छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला
सड़क किनारे सड़क से लगी दुकानों के सामने वाहनो को अव्यवस्थित खड़ा न करे। इससे यातायात बाधित होता है।
देश में चलना,1867 में सिंग्नल बत्तीब की शुरवात दो लाल व हरा बाती हुआ करता था, समय के साथ तीन हुआ, कांकेर जिले में कांकेर के बाद भानुप्रतापपुर में सिंग्नल बत्ती की सुविधा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU