chhattisgarh congress government : छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला

chhattisgarh congress government : सक्ती . भारतीय जनता युवा मोर्चा सक्ती नगर मंडल अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है की जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आइ है तब से छत्तीसगढ़ में लगातार अपराध बढ़ते जा रहा है चोरी डकैती हत्या बलात्कार अगर असामाजिक तत्वों को पुलिस का खौफ रहता तो छत्तीसगढ़ में लगातार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार नहीं बढ़ते गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के द्वारा कई मामलों में कार्यवाही करने की बात कही जाती है परंतु पीड़ित महिला न्याय के लिए थाने से लेकर उच्च अधिकारियों तक दौड़ लगाती है !
chhattisgarh congress government : तब कहीं जाकर कार्यवाही होती है अगर पूरे छत्तीसगढ़ का प्रतिदिन का रोजनामचा उठा लिया जाए तो उसमें साफ तौर पर देख सकते हैं कि दर्जनों ऐसे मामले बलात्कार एवं 376 के दर्द पाए जा रहे हैं अगर गृह मंत्री और पुलिस का खौफ रहता तो यह सब मामले नहीं होते जबकि 376 एवं 354 धारा में अज मानती है और इसके बाद भी असामाजिक तत्वों को खौफ नहीं है इससे ही प्रतीत होता है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार पूरी तरह विफल है !
chhattisgarh congress government :अपराध के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है पूरे प्रदेश में भय का वातावरण है तो वही दूसरी ओर प्रदेश सरकार जनता को गुमराह करते हुए बोल रही है की छत्तीसगढ़ में पहले से अपराधों पर नियंत्रण हुआ है जब की यह पूर्ण रूप से असत्य है अंकित अग्रवाल ने कहा की बेटियों की सुरक्षा में सरकार पूर्ण रूप से असफल रही है !

chhattisgarh congress government : प्रदेश की जनता डर के साए में जी रही है इस बात से ही प्रतीत होता है कि छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री मिस्टर इंडिया का रोल अदा कर रहे है प्रदेश में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है छत्तीसगढ़ की आम जनता भी इसको देख रही है और आने वाले 2023 के चुनाव के समय इस कांग्रेस सरकार को पूरी तरह से उखाड़ फेकने के लिए तैयार है !