Federation : सशिसं फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष आंदोलन को लेकर चर्चा करने पहुंचे भानुप्रतापपुर

Federation :

Federation : सशिसं फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष आंदोलन को लेकर चर्चा करने पहुंचे भानुप्रतापपुर

 

Federation : भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा का शनिवार को नगर आगमन हुई। इस दरम्यान भानुप्रतापपुर ब्लाक व दुर्गुकोंदल ब्लाक के समस्त पदाधिकारियों एवं शिक्षक साथियों ने रेस्टहाउस में प्रदेश पदाधिकारियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनंदन किया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
Federation :  प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा के साथ सभी प्रदेश स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे सभी ने एक स्वर में प्रदेश स्तर पर चल रहे गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा परिचर्चा किया एवं सभी साथियों को एक स्वर में 22 तारीख से डी ए व एच आर ए. हेतु प्रस्तावित अनिश्चित कालीन आंदोलन में शामिल होने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। भानुप्रतापपुर ब्लाक के समस्त सहायक शिक्षक साथी अनिश्चित कालीन आंदोलन में शामिल रहेंगे।

Federation :  इस अवसर पर कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सी.डी.भट्ट,प्रदेश प्रवक्ता बसन्त कौशिक ,प्रदेश महासचिव राजकुमार यादव ,रवि प्रकाश लोहसिंह ,अशोक तेता(जिला संयोजक), रेखराम शिवाने(अध्यक्ष) उपासना मंढरिया(उपाध्यक्ष)विकास सिंह ठाकुर,प्रीतम उइके(ब्लाक सचिव),राजेश चतुर्वेदी(ब्लाक प्रवक्ता), हरिश्चंद्र ठाकुर( ब्लाक सहसचिव) खिलेश्वर सोनी,देवधर ठाकुर, डालेश्वर सिन्हा, कमल नारायण कोमरे,भैय्या लाल समरथ, खिलेश्वर सोनी रमेश नागवंशी मनीषा बैस,पुष्पलता ठाकुर ,गंगा कोमरे एवं समस्त सहायक शिक्षक फेडरेशन से जुड़े हुए साथीगण उपस्थित रहें।

Jagdalpur Dengue News डेंगू प्रभावित इलाकों में विशेष अभियान चलाकर करें नियंत्रण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU