Jagdalpur Dengue News डेंगू प्रभावित इलाकों में विशेष अभियान चलाकर करें नियंत्रण

Jagdalpur Dengue News

Jagdalpur Dengue News डेंगू प्रभावित इलाकों में विशेष अभियान चलाकर करें नियंत्रण

Jagdalpur Dengue News जगदलपुर !  कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि शहर में सर्वाधिक डेंगू प्रभावित आठ वार्ड में स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिक निगम के संयुक्त रोग नियंत्रण दल की संख्या बढ़ाकर डेंगू के नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर  कुमार शनिवार को जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में विश्व मच्छर दिवस पर डेंगू नियंत्रण हेतु अन्तर्विभागीय बैठक ले रहे थे।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Jagdalpur Dengue News कलेक्टर ने अधिक से अधिक लोगों को वैक्टर जनित रोगों की जानकारी देने के साथ स्कूली बच्चों में इन रोगों के संबंध में जागरूकता के लिए सप्ताह के प्रथम दिवस में एक पीरिएड रखने के निर्देश दिए। विद्यार्थियों को पाम्पलेट का भी वितरण करने कहा, इसकी माॅनीटरिंग बीआरसी, पीटीआई और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से करने के निर्देश दिए।

Jagdalpur Dengue News इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम  दिनेश नाग, संयुक्त कलेक्टर हितेश बघेल, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने शहर के सर्वाधिक दस डेंगू प्रभावित वार्डों की समीक्षा किए। उन्होंने सर्वाधिक प्रभावित आठ वार्डों में डेंगू की सोर्स की जांच करने, लार्वा मारने और फाॅगिंग करने वालों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही स्वयंसेवकों और मोहल्ले के जागरूक निवासियों को जोड़कर रोग नियंत्रण में सहयोग करने के लिए प्रेरित करने कहा।

Jagdalpur Dengue News इसके अलावा एनसीसी के कैडेड और अन्य विभागों के मैदानी अमलों को इस कार्य में जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कीचड़-दलदल नुमा स्थलों पर ब्लिचिंग पाउडर या चूना का छिड़काव करने का निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने मेडिकल दुकानों संचालकों को बिना डाॅक्टर की पर्ची के दर्द निवारक दवाईयों का विक्रय नहीं करने हेतु निर्देशित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

Jagdalpur Dengue News उन्होंने जिला अस्पताल में सेम्पल लेने का समय और टेस्टिंग की सुविधाओं की जानकारी हेतु सूचना प्रदर्शित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। सिविल सर्जन ने जिला अस्पताल में सुबह 9 से 12 और शाम 4 से 6 बजे तक तथा एमएमयू के द्वारा सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक स्वास्थ्य जांच की सुविधा की जानकारी दी।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू टेस्ट की स्थिति की भी समीक्षा की और स्वास्थ्य जांच हेतु टेस्टिंग सुविधाओं में वृद्धि करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरके चतुर्वेदी ने डेंगू वायरस के कारण लक्षण, संक्रमण से खतरे का चिंहांकन और नियंत्रण के संबंध में जानकारी दी।

Chhattisgarh Clerk Association छत्तीसगढ़ लिपिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

 

कलेक्टर ने मरीजों में प्लेटलेटस की आवश्यकता पर चर्चा कर इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के दलों द्वारा घर-घर जाकर मरीजों की जांच करने पर जोर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU