Bhanupratappur News ऊँची पहुँच व सेटिंग के चलते साहब जमे है एक ही जगह पर अंगद के समान

Bhanupratappur News

Bhanupratappur News सैया भये कोतवाल तो अब डर काहे का……..!

Bhanupratappur News भानुप्रतापपुर। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग कांकेर के अधीक्षण अभियंता मुकेश संतोषी साहब के ऊँची पहुच व सेटिंग के चलते विगत 8 वर्षों से एक ही स्थान कांकेर में पदस्थ है।

Bhanupratappur News अंगद के पैर के समान साहब को वहां से हटाना किसी के बस में नही है, जबकि कार्य मे पारदर्शिता बनाये रखने व भ्रष्टाचार पर विराम लगाए जाने के उद्देश्य से ही शासन के द्वारा अधिकारियों की अधिकतम दो से तीन वर्षों में स्थानांतरण किये जाने का प्रावधान है।

Federation : सशिसं फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष आंदोलन को लेकर चर्चा करने पहुंचे भानुप्रतापपुर

काफी वर्षों से एक जगह पदस्थ होने के कारण क्षेत्र के पीएम सड़क कार्य में अधिक शिकायते आ रही है। बता दे कि कोई भी कार्य का फाइनल सत्यापित अधीक्षण अभियंता कांकेर के द्वारा किया जाता है, पर साहब किस आधार से कार्य का सत्यापित करते है समझ से परे है।

Bhanupratappur News सैया भये कोतवाल तो डर काहे का कहावत को चरितार्थ करता हुआ पीएम विभाग अपने कार्य को अंजाम देने में लगे हुए है। स्वयं साहब कि ऊंची पहुँच व आशीर्वाद प्राप्त है तो दूसरी ओर निचले स्तर के अधिकारी व ठेकेदार को इनके संरक्षण प्राप्त है, इसलिए बेख़ौफ़ ठेकेदार जैसा पाए वैसा पीएम सड़क बनाये जा रहे है। सड़क उखड़ने, धसने, दरार होने के बावजूद भी बड़े साहब के मुहर लगने के बाद दस्तावेज फाइल पूरी हो जाती है।

साहब के द्वारा क्षेत्र में बनाये जा रहे पीएम सड़क पर कभी निरीक्षण करना मुनासिफ नही समझते है, कार्यालय में बैठे बैठे ही कार्य हो पूर्ण हो जाती है यही कारण है कि ठेकेदार जैसा चाहे अपने मर्जी से गुणवत्ताहीन सड़क बनाये जा रहे है।

ग्राम कोदापाखा, मेड़ो, बांगाचार, सुरगंदोह, करकापाल, मंगहूर, रामकृष्णपुर पीव्ही 126, रूपनगर पीव्ही 24, घोटा, सेमरापारा सहित कई जगहों पर करोड़ो रूपये खर्च कर सड़क डामरीकरण का कार्य किया गया है।

अधिकारियों के संरक्षण में ठेकेदार के द्वारा खुलेआम मटेरियल सामग्री मानकस्तर उपयोग नही होने के कारण सड़क निर्माण के कुछ दिनों में उखड़ने, धसने की शिकायत आम बात हो गई है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Bhanupratappur News वही सड़क फाइनल होने के बाद भी 05 वर्षों तक मररमत कार्य के लिए करोड़ों राशि आबंटित होती है लेकिन सड़क का कभी मररमत कार्य नही होती है। साहब के हस्ताक्षर से फाइलो में दस्तावेज पूरी हो जाती है।

Bhanupratappur News ग्रामीणों द्वारा खराब सड़क को लेकर विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से शिकायत तो करते है, बावजूद भी आज पर्यन्त तक सम्बंधित अधिकारी व ठेकेदार पर कार्यवाही नही किया जाता है।

समय समय पर मामले को गंभीरता से लेते हुए लगातार समाचार प्रकाशित किये जाते रहे लेकिन आज पर्यन्त तक कोई कार्यवाही बड़े साहब के द्वारा नही किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU