(Father of the Nation Mahatma Gandhi) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र वाला रोजगार गारंटी कार्ड मीला अधजला

(Father of the Nation Mahatma Gandhi)

(Father of the Nation Mahatma Gandhi) नायब तहसीलदार पहुंचे मौके पर पंचनामा कार्रवाई दस्तावेजों को उठावाया।

बिना अनुमति जलाया गया दस्तावेज़ ।

(Father of the Nation Mahatma Gandhi) सरगुजा जिले के लखनपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कटिंदा के सरपंच सचिव की लापरवाही देखने को मिली राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की चित्र वाला रोजगार गारंटी जाब कार्ड राशन कार्ड वन अधिकार पट्टा से संबंधित सहित अन्य दस्तावेज अधजले पंचायत भवन परिसर में मिला जिसकी सूचना ग्रामीणों द्धारा सरपंच व तहसीलदार को दी।

(Father of the Nation Mahatma Gandhi) सूचना पाकर नायब तहसीलदार आईसी यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। राशन कार्ड, रोजगार गारंटी कार्ड वन अधिकार पट्टा से संबंधित जमा फार्म सहित अन्य शासकीय दस्तावेज अधजले मिले तत्काल सरपंच सचिव शासकीय दस्तावेज के संबंध में पूछताछ किया तथा दस्तावेज जलाने को लेकर अनुमति के संबंध में पूछताछ की जिस पर सरपंच सचिवों ने अनुमति नहीं होने की बात कही सभी अधजले दस्तावेजों को बोरे में भरकर पंचायत भवन में रखवाया गया तथा पंचनामा तैयार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए तहसीलदार गरिमा ठाकुर को पत्र पंचनामा प्रेषित किया गया !

(Father of the Nation Mahatma Gandhi) वही , राजकुमार ,हुलास दास , बिहारी यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2021 =22 वन अधिकार पट्टा बनाने के लिए फॉर्म पंचायत कार्यलय में भरा गया था कुछ फार्म कचरे के ढेर में मिला है तो कुछ फर्म जल गया साथ ही राशन कार्ड व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का फोटो वाला रोजगार गारंटी जॉब कार्ड भी मिला है। जो निंदनीय है और सरपंच सचिव की लापरवाही के कारण ऐसा कृत्य हुआ है । इस पर जांच होनी चाहिए और सरपंच सचिव के ऊपर कार्रवाई की जानी चाहिए। अब देखने वाली बात होगी के आला अधिकारियों के द्वारा इस मामले को लेकर किस प्रकार कार्यवाही की जाती है।

तहसीलदार गरिमा ठाकुर

इस संबंध में लखनपुर तहसीलदार से चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती शिवानी जयसवाल को इस संबंध में जानकारी दी गई है और उनके द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडे को जांच कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

वेद प्रकाश पांडे मुख्य कार्यपालन अधिकारी
लखनपुर जनपद कार्यालय के मुख्य कार्यपालन आधिकारी वेद प्रकाश पांडे से इस संबंध में पूछे जाने पर उनके द्वारा कहा गया कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

बाइट01,, पारस राम ग्रामीण

बाइट02,, राजकुमार सिंह पैकरा ग्रामीण

बाइट03,,बिहारी लाल यादव ग्रामीण

 

बाइट 04,,प्रसाद सरपंच ग्राम पंचायत कटिंदा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU