(Korea News Today) जान जोखिम में डाल पतंग बाजी करते दिखे एकलव्य आवासीय विद्यालय सोनहत के छात्र

(Korea News Today)

(Korea News Today) गहरी नींद में जिम्मेदार

(Korea News Today) कोरिया ! जिले के सोनहत स्थित संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यायल में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार मानो सजग नही है। जिसका उदाहरण बना विद्यालय परिसर की बोड्री वाल पर छात्रों द्वारा पतंग बाजी, और आप सभी जानते है घर की छत या खतरनाक ऊँचाई से पतंग बाजी करना कितना घातक हो सकता है।

(Korea News Today) यहाँ के संबंधित जिम्मेदार बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नजर नही आते । बीते रविवार छुट्टी के दिन विद्यालय परिसर में बच्चे खेल रहे थे । और जिम्मेदार बेखबर थे दोपहर 1 बजे के आस पास 3 से 4 बच्चे विधायलय परिसर के पीछे की ओर बोड्री वाल पर चढ़ कर जिसकी ऊँचाई लगभग 5 से 7 पिट मानी जा सकती है।

(Korea News Today) उसके ऊपर चढ़ कर पतंग बाजी करते दिखे जो खतरनाक भी हो सकता था। बच्चे जो अपना भविष्य गढने आवासीय विद्यालय में पढ़ रहे है। जो खतरों से अनजान है जिसकी शिक्षा प्राप्ति और भविष्य उज्जवल करने के लिए घर से दूर मा बाप को छोड़ शासन प्रशासन की जिम्मेदारी में है । जिम्मेदारी के लिए प्रशासनिक व्यवस्था भी की गई है पर कही न कही सम्बंधित जिम्मेदार की लापरवाही कही जा सकती है। खबर लिखने का आशय यही है। कि जिम्मेदार बच्चों की सुरक्षा के प्रति सजग रहे ताकि बच्चे सुरक्षित अपना भविष्य गढ़ सके। और भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU