Fast Bowler Jasprit Bumrah : करियर की शुरुआत में छक्के मारने पर भड़क जाते थे जसप्रीत बुमराह, बताया अब क्यों कर लिया कंट्रोल
Fast Bowler Jasprit Bumrah : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अब तक का करियर शानदार रहा है। उन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

Fast Bowler Jasprit Bumrah : बुमराह ने साल 2016 में वनडे डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई मैचों में यादगार प्रदर्शन किया। बुमराह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि करियर की शुरुआत में जब वह छक्के और चौके लगाते थे तो उन्हें बहुत गुस्सा आता था।
लेकिन अब उन्होंने इस पर काबू पा लिया है. बुमराह ने इसकी वजह भी बताई।

बुमराह ने साल 2020 में क्रिकबज को एक इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने अपने करियर के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान बुमराह ने कहा था कि वह अब अपने गुस्से पर काबू रखते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे बहुत गुस्सा आता था।
अब मैं नाराज नहीं हूं। लेकिन पहले वह हमेशा गुस्सा करता था। फिर मैं बल्लेबाजों को डराने के लिए बाउंसर फेंकता था। मैं गाली भी देता था। लेकिन जब करियर शुरू हुआ, धीरे-धीरे समझा गया कि इन सब चीजों से खेल में मदद नहीं मिलेगी।
बुमराह ने कहा था कि उन्हें शुरुआत में विकेट लेने का एक ही तरीका पता था। वह सोचते थे कि यॉर्कर गेंद से ही विकेट लिया जा सकता है। इस पर उन्होंने कहा, ‘अब बहुत कुछ बदल गया है।

जब सीरियस क्रिकेट में आए तो पता चला कि विकेट लेने के कई तरीके होते हैं। विकेट बिना स्विंगर, स्विंगर और लेंथ बॉल में भी लिए जा सकते हैं।

गौरतलब है कि बुमराह ने अब तक 59 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इस दौरान 70 विकेट लिए हैं. उन्होंने 72 वनडे में 121 विकेट लिए हैं। बुमराह ने 30 टेस्ट मैच भी खेले हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 128 विकेट लिए हैं।