EXCLUSIVE- शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास गतिविधियों का उच्च स्तर, मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : बृजमोहन

EXCLUSIVE

0 एशियन न्यूज से खास मुलाकात में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पेश की छत्तीसगढ़ की भावी तस्वीर
0 चुनाव बृजमोहन नहीं, जनता लड़ती है

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री और लोकसभा चुनाव में रायपुर से प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास गतिविधियों का उच्च स्तर, उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बृजमोहन अग्रवाल ने एशियन न्यूज और आज की जनधारा के प्रधान संपादक सुभाष मिश्रा से खास बातचीत की इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी खुलकर राय रखी।

 

सवाल- जिस तरह से रायपुर दक्षिण विधानसभा में आपकी तैयारी थी, क्या लोकसभा चुनाव के लिए भी वैसी ही तैयारी है और यह विधानसभा की तैयारी से कैसे अलग है?

जवाब – देखिए, दोनों ही चुनाव में कुछ भी अलग नहीं है। वास्तव में चुनाव मैं नहीं जनता लड़ती है, कार्यकर्ता लड़ते हैं। पहले भी मैं लोकसभा चुनाव में मैं रमेश बैस का 6 बार चुनाव संचालक रहा हूं, सुनील सोनी का भी चुनाव संचालक रहा हूं। मैंने आठ बार विधानसभा चुनाव लड़ा है और इस बार रायपुर लोकसभा चुनाव लड़ रहा हूँ। रायपुर लोकसभा के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में मेरा लगातार आना-जाना और लोगों से मिलना-जुलना चलता रहा है। रायपुर के हर विधानसभा के लोग कहते थे कि भैया हम आपको वोट करना चाहते हैं, लेकिन आप हमारे विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। इस बार आम जनता और कार्यकर्ताओं को भी मौका मिला है। कॉलेज के जमाने से मैं छात्र राजनीति के दौरान इन पूरे इलाकों के लोगों से करीब से जुड़ा रहा हूं।

सवाल- रायपुर दक्षिण के लोगों के साथ एक तरह आपका पारिवारिक रिश्ता रहा है। लेकिन लोकसभा क्षेत्र काफी विस्तृत है ऐसे में इसे कैसे मैनेज करेंगे?

जवाब – देखिए मैं पूरे रायपुर को अपना घर मानता हूं और पूरे छत्तीसगढ़ को अपना परिवार मानता हूं। पूरे छत्तीसगढ़ में कोई ऐसा ब्लॉक नहीं है कि जहां पर मैं पिछले 45 सालो में पांच से दस बार नहीं गया हूं और इसलिए मुझे कोई पहचान की दिक्कत नहीं है। परंतु ये बात सही है कि अभी तक मैंने सघन जनसंपर्क अगर किया है तो रायपुर लोकसभा क्षेत्र में। वैसे तो मेरा सघन जनसंपर्क जिस समय बलौदा बाजार-भाटापारा जिला नहीं बना था उसे जमाने से है, इसलिए सभी लोगों से मेरा सतत् संपर्क है। मैं मानता हूं कि मुझे ना पहचान का संकट है ना जनसंपर्क का संकट है। मोदी जी की गारंटी और विष्णु देव सरकार का काम जो काम 5 साल में होना चाहिए वो काम सरकार ने 3 महीने में करके दिखाया है। मुझे लगता है कि कांग्रेस के पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है। क्योंकि कांग्रेस के 5 साल में गढ्ढे भरने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं थे और तो अब सडक़ें बना रही हैं। उससे ऐसा लगता है छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीटें बीजेपी जीत कर आएगी और अब की बार जो 400 पार का जो नारा है वो पूरा होगा। एक बार फिर मोदी की सरकार आएगी और तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे।

सवाल – आपको राजधानी के सियासी गलियारे का रौनक माना जाता है, आधी रात को भी आपके बंगले में लोगों का हुजूम होता है, ऐसे में बहुत से लोगों को लग रहा है कि आप केन्द्र की राजनीति में व्यस्त हो जाएंगे तो यहां का सियासी रौनक और अपने नेता से सीधे मिलने का जो अवसर होता है वो खत्म हो जाएगा।

जवाब -रायपुर के लोगों को यह विश्वास दिलाता हूं बृजमोहन उनके लिए पहले जैसा था आगे भी उनके लिए रहेगा, बल्कि आपकी आवाज को बुलंद करने के लिए दिल्ली में भी बृजमोहन रहेगा। छत्तीसगढ़ और दिल्ली दोनों को साधने की कोशिश हम करेंगे और दोनों के माध्यम से एक सामान्य सी घटना है कि जब व्यक्ति अपने पुराने घर को छोडक़र नए घर में जाता है तो थोड़ी तकलीफ होती और दुख होता है। लेकिन नए घर की सुवाधाओं से फिर मन लग जाता है। लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधित्व करने के लिए पुराने क्षेत्र को छोडऩे के बारे में जब बात होती है तो मेरा गला भी रूंध जाता है। पुराने कई कार्यकर्ता रोने लगते हैं की भईया अब दिल्ली चले जाएंगे। परंतु मैं रायपुर की जनता को छत्तीसगढ़ की जनता को ये विश्वास दिलाता हूं कि उन्हें यह महसूस नहीं होगा कि मैं उनसे दूर गया हूं कि मैं उनसे हमेशा नजदीक बना रहूंगा।

सवाल-इस बार मंत्रिमंडल में काफी नए लोग हैं युवा हैं, आप अनुभवी हैं आप से इन्हें काफी कुछ सीखने को मिल रहा था आप अपने विभाग में कई नवाचार कर रहे थे अब उनका क्या होगा।

जवाब- विष्णु देव साय जी ने जो मुझे दायित्व दिया उसे पूरे ईमानदारी के साथ काम किया, उन विभागों को आगे बढ़ाने के लिए इतने कम समय में जो कदम उठाए जा सकते थे वो सब किया। हम भी कभी नए थे और सदन की कार्यवाहियों से सीखते गए। हमारी पार्टी के नए विधायक और मंत्री भी तेजी से अपना काम सीख रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में ये सभी और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

सवाल – छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर केन्द्र में रहते हुए आप क्या रणनीति अपनाएंगे।

जवाब – निश्चित रूप से अब छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार होगी तो दुगनी तेजी के साथ में विकास होगा। छत्तीसगढ़ की योजनाओं के माध्यम से तो हम विकास करने का पूरा प्रयास करेंगे। परंतु साथ में केंद्र सरकार की योजनाओं को भी छत्तीसगढ़ में लाकर और छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास हो चाहे रेल की परियोजनाएं हो या फिर शिक्षा और स्वास्थय के क्षेत्र में काम हो। हर क्षेत्र में खास पहल करुंगा।

सवाल- नितिन गडकरी ने पिछले कुछ सालों में विकास कार्यों को लेकर अपनी एक शाख बनाई है, आप उनके काफी करीब रहे हैं उन्होंने पहले नागपुर को भी काफी विकसित किया था क्या कुछ उस तरह का प्लान रायपुर को लेकर आपके मन में है।

जवाब – हम रायपुर-भिलाई-दुर्ग को जोडक़र एनसीआर की तर्ज पर विकसित करने की योजना पर काम कर सकते हैं। महानगरों की तर्ज पर विकसित करने के लिए सबको मिल जुलकर प्रयास करना होगा।

सवाल – भूपेश बघेल इस बार राजनांदगांव से चुनाव लड़ रहे हैं, वे पहले ही ईवीएम को लेकर सवाल उठा रहे हैं, मतपत्र के जरिए चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। इसे आप किस तरह देखते हैं।

जवाब – खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे राजस्थान में जब उनकी सरकार बनी तो वह अपनी ईवीएम पे सवाल क्यों नहीं उठाया? जब हिमाचल में उनकी सरकार बनी तो उन्होंने ईवीएम पर सवाल क्यों नहीं उठाया? जब कर्नाटक में उनकी सरकार बनी तो ईवीएम पे सवाल क्यों नहीं उठाया?
जब उनको हार दिखाई देती है तो ईवीएम पर सवाल उठा देते हैं, वे कभी अपने कर्मों की समीक्षा नहीं करते। हमारे देश की चुनाव प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाना देशद्रोह जैसा काम है और ऐसा काम किसी भी राजनीतिक दल को नहीं करना चाहिए। भूपेश बघेल तो वैसे भी हारे हुए मोहरे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU