Bhilai Lok Sabha Election भिलाई निगम की बड़ी पहल : मतदान पर्ची प्राप्त नही होने पर  डायल करे टोल फ्री नम्बर 

Bhilai Lok Sabha Election

रमेश गुप्ता 

Bhilai Lok Sabha Election भिलाई निगम की बड़ी पहल :   मतदान पर्ची प्राप्त नही होने पर  डायल करे टोल फ्री नम्बर

Bhilai Lok Sabha Election भिलाई। लोक सभा निर्वाचन हेतु 07 मई को होने वाले मतदान के लिए भिलाई निगम क्षेत्र में शामिल विधानसभा क्षेत्र 65 भिलाई नगर एवं 66 वैशाली नगर के कुल 425 मतदान केन्द्रो में नागरिकों की सुविधाजनक वोटिंग  तथा मतदान दल के लिए भीषण गर्मी को देखते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करें।
आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने जोन आयुक्त, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता का निगम सभागार में आहुत बैठक में  लोकसभा निर्वाचन 2024 का मतदान दिवस 7 मई है। जिसके लिए मतदान दल 6 मई को मतदान केन्द्रो में पहुंच जाएंगे ।
Bhilai Lok Sabha Election   इसके पूर्व भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के 169 तथा वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के 256 मतदान केन्द्रो में होने वाले मतदान के लिए आवश्यक व्यवस्था पानी, रैम्प, वेंटिलेशन, शौचालय, निस्तारी पानी तथा मतदाताओं के लिए छांव की व्यवस्था को अंतिम रूप से प्रदान कर सभी अधिकारी  अपने अधीन क्षेत्र वाले बूथो का प्रतिवेदन देवें।
आयुक्त श्री धुव ने कहा की निगम क्षेत्र में कुल 425 बूथ में मतदान कराने, आने  वाले मतदान दल के लिए कमरे में दर्री, गद्दा, कुलर, पीने का पानी, प्रकाश व्यवस्था के साथ मतदान केन्द्र तथा आस पास की साफ-सफाई करके मतदान केन्द्र से 100 मीटर दुरी का चुना मार्किंग किया जाना हैं। मतदान हेतु आने वाले नागरिकों  के वाहनो का सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए स्थल निश्चित करे संकेत बोर्ड लगाने का कार्य 06 मई को पूर्ण कर लेवे आयुक्त ने कहा की दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को लिए मतदान केद्र में ट्रायसायकल की व्यवस्था रखें ।
      Bhilai Lok Sabha Election उन्होने कहा की बी.एल.ओ. द्वारा सभी मतदाता के घर-घर मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा जिनकी जांच  क्षेत्र  भ्रमण के दौरान करें यह सुनिश्चित करें कि मतदाता पर्ची का वितरण समय पर हो रहा है ।

 मतदाता पर्ची हेतु टोल फ्री नम्बर 

जिस किसी भी मतदाता को मतदान पर्ची प्राप्त नही हुआ है। उसके लिए निगम ने टोल फ्री नं. 0788-2294303 जारी किया जिस पर क्षेत्र के  मतदाता अपनी शिकायत प्रातः 06 बजे से शाम 06 बजे तक दर्ज करा सकते है  जिसका समय रहते निराकरण किया जाएगा !
Bhilai Lok Sabha Election बैठक में अपर आयुक्त  अशोक द्विवेद्वी, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, संजय शर्मा, डी.के. वर्मा, जोन आयुक्त रवि सिन्हा, येशा लहरे, अमिताभ शर्मा, सुनील चौधरी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU