IPL 2024 विराट पारी से बेंगलुरु ने कोलकाता को दिया 183 रनों का लक्ष्य

IPL 2024

IPL 2024 विराट पारी से बेंगलुरु ने कोलकाता को दिया 183 रनों का लक्ष्य

 

IPL 2024 बेंगलुरु !  विराट कोहली की 59 गेंदों पर नाबाद 83 रनों की अर्धशतीय पारी की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)2024 के 10वें मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया है।


IPL 2024 आज यहां एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम मे कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु की विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करने का प्रयास किया लेकिन दूसरे ही ओवर में हर्षित राणा ने डुप्लेसी को आठ रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद विराट और कैमरुन ग्रीन ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिये 65 रनों की साझेदारी की।

 

 

IPL 2024 नौवें ओवर में कैमरुन को आंद्रे रसल ने बोल्ड आउट किया। कैमरुन ने 21 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाये। रजत पाटीदार और अनुज रावत तीन-तीन रन बनाकर आउट हुये। विराट कोहली ने 59 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 83 रनों की पारी खेली। वहीं दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवरों में आठ गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 20 रन ठोक डाले। बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया।

Korba Lok Sabha MP रामपुर क्षेत्र से महंत परिवार का है गहरा नाता, हमेशा मिला है साथ : ज्योत्सना महंत


केकेआर की ओर से हर्षित राणा और आंद्रे रसल ने दो-दो विकेट लिये। सुनील नारायण ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU