बारहवीं में नम्रता यादव तथा दसवीं में तनिषा पटेल रही प्रथम
प्रतिभाशाली छात्राओं का होगा सम्मान
सक्ती
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बारहवीं एवं दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस वर्ष निकटवर्ती ग्राम सकरेली कलां के हायर सेकंडरी स्कूल के छात्राओं ने शानदार परीक्षा परिणाम दिया है। बारहवीं में नम्रता यादव 82 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम रही, इसी प्रकार दसवीं में तनिषा पटेल 93 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम रही। इस वर्ष परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है।

बारहवीं में आरती पटेल 77 प्रतिशत, हेमलता ७५ प्रतिशत, सन्ध्या कुमारी 73 प्रतिशत, हेमलता साहू 73 प्रतिशत, सुमित्रा कुमारी 71 प्रतिशत, हेमा 70 प्रतिशत, पूनम पटेल 70 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसी प्रकार दसवीं में आकांक्षा 82 प्रतिशत, सरस्वती 81 प्रतिशत, शीतल कुमारी ७८ प्रतिशत, मधु पटेल 73 प्रतिशत, सुहानी ७२ प्रतिशत, सुष्मिता 71 प्रतिशत, कुमकुम 70 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किये है।

इस वर्ष परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है, बारहवीं में 96 प्रतिशत तथा दसवीं में 94 प्रतिशत छात्र छात्राओं ने सफलता अर्जित किए हैं।
सभी सफल छात्र छात्राओं को शाला विकास समिति के अध्यक्ष रोशन लाल पटेल ने तथा स्कूल के प्राचार्य विरेश चक्रवर्ती सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।
रोशन लाल पटेल ने बताया कि सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को माह जूलाई में सम्मानित किया जाएगा।