Exam: हायर सेकेण्डरी, कक्षा 12वीं की परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न

हायर सेकेण्डरी, कक्षा 12वीं की परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष-2025 कक्षा 12वीं, विषय-भूगोल (102) एवं भौतिक शास्त्र (201) की परीक्षा सूरजपुर जिले के निर्धारित 73 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न हुई, जिसमें कुल दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या-6286 में से उपस्थित-6175 एवं 111 अनुपस्थित रहे। जिले के समस्त परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई एवं कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।

श्रीमती भारती वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के द्वारा निम्नांकित परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जिनमें परीक्षा केन्द्र क्रमांक-741047 शा. उ.मा.वि. पंक्षीडांड़ जहाँ कुल दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या 64 उपस्थित-63 एवं अनुपस्थित-01, परीक्षा केन्द्र क्रमांक-741043 शा.उ.मा.वि. धरमपुर, कुल दर्ज परीक्षार्थी-64 में उपस्थित 63 एवं 01-अनुपस्थित, परीक्षा केन्द्र क्रमांक-741042 शा. उ.मा.वि. सिलौटा में कुल दर्ज 33 में उपस्थित 33 एवं अनुपस्थित शून्य, परीक्षा केन्द्र क्रमांक-741051 शा.उ.मा.वि. कन्या प्रतापपुर (टी.), में कुल दर्ज-64 उपस्थित-62 एवं अनुपस्थित 02, परीक्षा केन्द्र क्रमांक-741039 शा.उ.मा.वि. बालक प्रतापपुर वि.ख.-प्रतापपुर में कुल दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या-222 में उपस्थित 219 एवं 03-अनुपस्थित रहे। उक्त समस्त परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण संचालित होना पाया गया ।

Related News