English medium school ज्योत्सना महंत ने स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल का शुभारंभ किया

English medium school

English medium school ज्योत्सना महंत ने स्वामीआत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल का शुभारंभ किया 

English medium school

English medium school सक्ती। सारागांव विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के गृह ग्राम में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का हुआ शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योत्सना महंत सांसद कोरबा विशिष्ट अतिथि सारागांव नगर पंचायत अध्यक्ष रामकिशन सूर्यवंशी उपाध्यक्ष दिलेश्वर राठौर उपस्थित थे !

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

English medium school सभी अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम भारत माता मां सरस्वती के चित्र पर पूजा अर्चना पश्चात श्रीफल तोड़कर स्वामी आत्मानंद स्कूल का शुभारंभ किया गया कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि शिक्षा हर समाज और देश की प्रगति का प्रतिबिम्ब है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सकारात्मक सोच से छत्तीसगढ़ सरकार ने उन परिवारों के सपनों को साकार करने का बीड़ा उठाया है जो कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से अपने बच्चों को महंगे अंग्रेजी निजी स्कूलों में शिक्षा दिलाने में समर्थ नहीं थे उस दिन पूर्व ही मैं जब इस स्कूल में आई थी !

English medium school तो मेरे द्वारा शिक्षिका से पूछा गया कि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई कैसी है उनके द्वारा कहा गया कि इंग्लिश पढ़ने के लिए बच्चों को दूरदराज जाना पड़ता है और इंग्लिश मीडियम नहीं होने से खासकर छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है मेरे द्वारा विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जी को इस बात से अवगत कराया गया था महंत जी की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई और आज स्वामी आत्मानंद स्कूल का शुभारंभ हुआ है छत्तीसगढ़ शासन ने गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी !

English medium school आज से बच्चों को इंग्लिश के पढ़ाई का पाठ पढ़ाया जाएगा और मैं स्कूल की प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं से कहना चाहूंगी कि यह स्वयं हमारा गरीब राम है और बच्चों की शिक्षा के लिए हमारे से जो भी प्रयास होगा उसे तत्काल पूरा किया जाएगा और आप सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा दें ताकि हमारा ग्रह ग्राम पूरे देश में जान आ जाए और आप सभी एक समय निश्चित करें जिसमें बच्चों के पालक के साथ बच्चों की शिक्षा के संबंध में चर्चा करें !

उन्हें उनके बच्चों के शिक्षा दीक्षा के संबंध में अवगत कराएं और उन सभी पालकों से उनका सलाह लें वही जैकसन महंत द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सारा गांव में शिक्षा के क्षेत्र में आगे और विकास होगा आज स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खुले हैं और अगर आवश्यकता पड़ेगी तो कॉलेज जी खुलेंगे उन्होंने उपस्थित सभी छात्राओं से विशेषकर कहा कि आप सभी अच्छी शिक्षा ग्रहण करें वैसे भी आज के दौर में किसी भी पुरुष से महिलाएं पीछे नहीं हैं !

आप सभी छात्राएं अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़े और हमारे इस गांव का नाम पूरे देश में रोशन करें इस अवसर पर मुख्य अतिथि  ज्योत्सना डॉ चरणदास महंत कोरबा सांसद, विशिष्ट अतिथि रामकिशन सूर्यवंशी अध्यक्ष नगर पंचायत सारागांव, दिलेश्वर राठौर उपाध्यक्ष नगर पंचायत सारागांव सूरज महंत , सृजन महंत, कुम्बोदनी बाग दिवेदी जिला शिक्षा अधिकारी,  डा अंचलाराहुल एस डीएम मैडम, डॉ जयंती देवांगन तहसीलदार, डॉ काशी प्रसाद राठौर सिनीयर मेडिकल आफिसर,उईके  बीओ सहायक शिक्षक अधिकारी,

Abhinandan Varthaman’s MiG-21 : IAF 30 सितंबर को अभिनंदन वर्थमान के मिग -21 स्क्वाड्रन को सेवानिवृत्त करने के लिए तैयार

हिमांशु मिश्रा सहायक शिक्षक अधिकारी,सभा संबोधित श्रीमती आशा देवी कर्ष पूर्व सरपंच सारागांव,डॉ के पी राठौर जिला शिक्षा अधिकारी  जे एल प्राचार्य बी डी एम हाई स्कूल, सुधांशु राठौर अध्यक्ष जनभागीदारी बी,डी, एम हाई स्कूल सारागांव,ठा.दिनेश सिंह राठौर अध्यक्ष जनभागीदारी जेडीएम हाई स्कूल सारागांव  वुगेश्वरी, राठौर पार्षद,छवि दराही, रवि शंकर पांडे एल्डरमैन,सतीश कुमार राठौर,सुनहरन राठौर एल्डरमैन, राजेंद्र सौवरा, गंगा विश्व कर्मा,भागीरथी सांवरा, माइक संचालन सहस राम कर्ष पूर्व सरपंच सारागांव, कार्यक्रम आभार अरुण कुमार तिवारी ने किया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU