Ramdhuni Competition चारामा में त्रिदिवसीय भव्य संगीतमय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन

Ramdhuni Competition

Ramdhuni Competition रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन

Ramdhuni Competition
Ramdhuni Competition चारामा में त्रिदिवसीय भव्य संगीतमय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन

Ramdhuni Competition चारामा। विकास खण्ड चारामा के नाकापारा चारामा में राज्यस्तरीय त्रिदिवसीय भव्य संगीतमय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन 16 सितंबर से 18 सितंबर तक किया गया। जिसका शुभारंभ ठाकुर राम शीतला पुजारी, ग्राम पटेल एवं आयोजक समिति रामसप्ताह समिति नाकापारा चारामा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसमें प्रदेशभर के रामधुनी मंडलियों ने भाग लिया। जिसमें नगर में रामनाम का भक्तिमय माहौल रहा। दर्शक एवं भक्तगण का काफी भीड़ थी। नगर में रामनाम का भक्तिमय रहा, नगरवासियों ने रामनाम का रसपान किया।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
Ramdhuni Competition जिसका समापन समारोह में मुख्य अतिथि मनोज मंडावी विधायक भानुप्रतापपुर, अध्यक्षता प्यारेलाल देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत चारामा, विशिष्ट अतिथि मोहन मंडावी सांसद कांकेर, नरेंद्र यादव गौ सेवा आयोग सदस्य, ठाकुर राम कश्यक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,  केशर नागवंशी उपाध्यक्ष नगर पंचायत चारामा, प्रकाश जोतवानी मंडल अध्यक्ष भाजपा एवं समस्त पार्षद, आयोजक समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Ramdhuni Competition जिसमें प्रथम सादा मंडली में जय मां दुर्गे रामधूनी मंडली ग्राम चिरपोटी जिला धमतरी, द्वितीय जय मां शारदा रामधूनी मंडली तावरबाहरा(नहरगांव) जिला गरियाबंद, तृतीय जय मां लोक संस्कृति रामधूनी मंडली ग्राम चर्रा (कुरूद) जिला धमतरी, चतुर्थ जय मां शीतला संगम रामधुनी मंडली ग्राम बिरौद (अभनपुर) जिला राजनांदगांव, पंचम जय मारुती रामधूनी मंडली जैतपुरी (अभनपुर) जिला रायपुर एवं झांकी में प्रथम शांति सागर रामधूनी मंडली अनन्य नवागांव, द्वितीय जय मां त्रिपुरसुंदरी राधाकृष्ण रामधूनी मंडली परेवाडीही राजनांदगांव, तृतीय नवीन बाल रामधुनी मंडली राजा छात्रपति चौक छाछनपैरी, चतुर्थ जय श्रीराम रामधुनी मंडली चंपारण धाम, पंचम जय मां सरस्वती रामधुनी मंडली धामनसरा राजनांदगांव रही। जिसका अतिथियों के द्वारा पुरुस्कार कर सम्मानित किया गया।

IPS suspended छात्र के साथ अपशब्दों का उपयोग करने वाला आईपीएस निलंबित
Ramdhuni Competition इस अवसर पर आयोजक समिति के अध्यक्ष विनोद साहू ऐल्डरमैन नगर पंचायत चारामा, उपाध्यक्ष चुन्नू लाल देवांगन, संजय सोनकर, परमेश्वर सोनकर, प्रदीप देवांगन, कोषाध्यक्ष शिव सोनकर, आनन्द सोनकर, सचिव रोहित देवांगन, रतनू रजक, संरक्षक अमृत देवांगन, प्यारे देवांगन, नारायण सोनकर, ठाकुर राम ग्राम पटेल, गंभीर ठाकुर, सहदेव भुआर्य, जैलू राम भोयर, दौवा सोनकर, बृजलाल सोनकर आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU