जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
सुरक्षाबलों ने वांटेड आतंकियों में शुमार बागू खान उर्फ़ समंदर चाचा को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।
बागू खान 1955 से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में रह रहा था और
आतंकी गिरोहों में उसे ‘ह्यूमन जीपीएस’ के नाम से जाना जाता था।

100 से अधिक बार करा चुका था घुसपैठ
सूत्रों के मुताबिक, पिछले तीन सालों में बागू खान गुरेज सेक्टर के विभिन्न इलाकों से 100 से ज्यादा बार घुसपैठ करा चुका था। उसे इस क्षेत्र के गुप्त रास्तों और विपरीत परिस्थितियों में कैसे काम करना है, इसकी पूरी जानकारी थी। यही वजह थी कि वह सभी आतंकी गिरोहों के लिए एक अहम कड़ी था। जब वह हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर था, तब उसने नियंत्रण रेखा (LoC) पर गुरेज और आसपास के इलाकों से घुसपैठ की योजना बनाने और अंजाम देने में आतंकी संगठन की मदद की थी।
दो दिन पहले शुरू किया था ऑपरेशन
गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बागू खान ने घुसपैठ की कोशिश की। खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने तुरंत ऑपरेशन शुरू कर दिया। इसी दौरान बागू खान और उसके साथी आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। ऑपरेशन के अगले दिन यानी 29 अगस्त की सुबह तक इलाके में गोलीबारी और तलाशी अभियान जारी रहा।

सेना ने बताया, “सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी। इस पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों आतंकवादियों को मार गिराया।”
सालों तक सुरक्षाबलों से बचने के बाद आखिरकार बांदीपुरा में घुसपैठ की कोशिश के दौरान आतंकी बागू खान का सफाया हो गया। उसका खात्मा इलाके में आतंकी संगठनों के लॉजिस्टिक नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।